नाड़ी-तंत्र, मन तथा मस्तिष्क द्वारा कार्य
हमारे शरीर में नाड़ियों का एक बड़ा जल है | बहुत तो सीधे मस्तिष्क से संबंधित हैं जबकि कुछ मेरुदंड से भी किंतु प्रत्यक्ष या परोक्ष में इनका संबंद मस्तिष्क से बना रहता है | यदि हमारा नाड़ी तंत्र स्वस्थ है तो मस्तिष्क भी ठीक प्रकार से कार्य करता है |
- हमारा मस्तिष्क पुरे शरीर से काम लेता है | हर अंग की कार्य-प्रणाली मस्तिष्क के द्वारा नियंत्रित की जाती है | वही संचालक भी है |
- हमारे भावों का मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव पड़ता है |
- मन से उठा निर्देश आदेश व् भाव सीधे मस्तिष्क को जाता है | मस्तिष्क इन आदेशों का पालन करता है |
- मस्तिष्क ही शरीर की विभिन्न प्रतिक्रियाओं और कार्य प्रणाली का जिम्मेदार है | उसी का आदेश पूरा शरीर हर अंग मानता है |
- यदि नाड़ी तंत्र अस्वस्थ होगा तो मन का सन्देश भी ठीक से मस्तिष्क तक नहीं पहुँचता | यदि मस्तिष्क पूर्ण स्वस्थ नहीं होगा तो वह अपनी आज्ञा नहीं दे पायेगा | वह शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू नहीं कर सकेगा | अत: पुरे शरीर की व्यवस्था ठप्प पड़ जाएगी | यह बुरी बात होगी |
- मनुष में अच्छा और बुरा सोचने की क्षमता है | मनुष्य विवेकशील है | पशु विवेक रहित | यही अंतर है मनुष्य तथा पशु में | यही गुण मनुष्य को सबसे ऊपर रखता है |
- ऐसे व्यक्ति जिनका दिल घबराता हो, नाड़ी-तंत्र कमजोर हो, रात को 5 गिरी बादाम, 11 किशमिश के दाने भिगोकर प्रात: चबा-चबा कर खाएँ तो उसका मन, मस्तिष्क, हृदय तथा नाड़ी तंत्र सभी सशक्त हो जाएँगे | शरीर ठीक चलेगा |
- यदि नींद कम आती है और मस्तिष्क थका रहता हो तो यह बादाम और किशमिश वाला घरेलू उपचार काम आएगा |
- यदि स्मरणशक्ति कम हो रही है और चेतना में भी कभी आने लगे तो शरीर में आई लौह्तात्त्व की कमी पूरी करें |
- यदि अजमोद में पाए जाने वाले फास्फोरस की उचित मात्र लें तो नींद भी अच्छी आएगी | दिमाग भी तेज होगा |
- वृद्ध लोगों की स्मरणशक्ति कम होने लगती है | वे भुल्लकड़ होने लगते हैं | ऐसे में ताँबे के बर्तन में रखा पानी पीयें व् विटामिन बी-6 की मात्रा बढ़ाएं | लाभ होगा |
- नाड़ी तंत्र को पूर्ण स्वस्थ रखने के लये दूध के बने पदार्थ , सोयाबीन, फल, सब्जियाँ, मुली, मुली के पत्ते, मौसमी, अंगूर तथा ताजा प्याज खाना हितकर रहता है |
इन सभी बातों को ध्यान में रख, लाभ उठाना चाहिए |
Vascular System, Heart, And Brain Function
The nerves in our body is a big water. So while some are very directly related to the brain from the spinal cord, but they are in direct or indirect attached to brain continues. Our nervous system is healthy, even if the brain functions properly.
- Our brain takes work from the entire body. Every part is controlled by the brain’s functioning. He is also Director.
- Our emotions have a direct impact on the brain.
- Business Instruction command expressions directly from the heart to the brain is picking up. The brain does comply.
- The brain functions in the body and is responsible for various reactions. Every part of the body assumes full command.
- If you have unhealthy vascular system of the heart, the right message reaches the brain. If the brain is not fully healthy he will give his permission. He will not be able to smooth out the various organs of the body. Thus, the entire body system will run aground. It would be a bad thing.
- Man’s ability to think is good and bad. Man is rational. Animals without conscience. That’s the difference in human beings and animals. The man keeps up the property.
- A person whose heart is scared, nervous-system weakened, almond kernel night 5, 11 grains of raisins soaked in the morning to eat prunes his mind, brain, heart and vascular system will be all the stronger. The body will heal.
- If you get less sleep and tired brain with almonds and raisins, then it will home remedies work.
- If memory is getting shorter and the body consciousness has never even came complete lack of iron.
- Take appropriate amount of phosphorus contained in the parsley, then will sleep well. Brains must faster.
- Recollection of older people decreases. They seem to be forgetful. The copper pot, drink business Increase the amount of vitamin B-6. would benefit.
- Lye full healthy vascular system to keep glassware milk, soy, fruit, vegetables, radish, radish leaves, seasonal, wholesome food is grapes and fresh onion.
Keep all these things in mind, should take advantage.