ताकि नौनिहालों को ठंड न लगे
आप माता-पिता हैं या अभिभावक, कुछ ऐसे उपाय जरुर करें ताकि नन्हों-मुन्नों को ठंड न लगे तथा वे सर्दी के कारण होने वाले रोगों से बचे रह सकें | कियोंकि बच्चे नाजुक होते हैं, इसलिए आपका सचेत रहना अत्यंत आवश्यक है | आपकी सावधानी हटने का मतलब है बच्चों के प्रति लापरवाही, परिणाम होगा उनका बीमार हो जाना | कुछ सावधानियों कुछ उपचार एक साथ |
- खांसी, जुकाम छाती का ठंड पकड़ना, कभी-कभी बुखार भी | अधिक सर्दी में यह आम बात होती है | सावधान |
- फेफड़े ठंड में न घिरें, उल्टी-दस्त न लगें, यह सब आप बड़ों के हाथ में होता है | बच्चा तो बच्चा ही होता है | सर्दी से बचाने का मतलब है, इन रोगों को दूर रखना |
- यदि बच्चे की तवचा रुखी रहेगी, ठीक से तेल, घी या बादाम-रोगन की मालिश नहीं करेंगे तो उसे खुज्लो हो जाना संभव है | एक्जीमा का भी भय बना रहता है |
- यदि माता पिता और अधिक लापरवाह हो जायंगे तो उनके मुन्ने को निमोनिया भी हो सकता है | यही रोग कई बाद जानलेवा भी हो जाता है | अत: संभलकर रहें |
- कुछ बच्चों को ठंड के कारण कुकुर खांसी हो सकती है, जो न आपको चैन लेने देगा, न ही बच्चे को आराम |
- कटी बार साँस की नाली में सुजन आना, फेफड़ों तक उचित मात्रा में ऑक्सीजन न पहुंचना परेशान कर देता है |
- बच्चे का पूरा शरीर, पाँव भी सदा ढके रखें | जुराबें पहनाएँ |
- बच्चा खेलने की उम्र का है, तो सुबह-शाम ठंड में न भेजें |
- बच्चों को गरम कपड़े तो पहनाएँ, इतने अधिक भी नहीं कि पसीना आने पर उतरने पड़ें | ऐसे में गड़बड़ तो होगी ही |
So That The Children Do Not Get Cold
If you are a parent or guardian, so that such measures must not in any babies cold ones and they can guard against diseases caused by cold. Children as too delicate, so it is very important you remain alert. Your thoughtfulness means deviating negligence towards children, the results will be the sick. Some treatments with some precautions.
- Cough, chest cold catch cold, sometimes fever. It is more common in winter. care full .
- Lung don’t get cold, vomiting, diarrhea not start, all this is in the hands of the elders. A child is a child. Protect from winter means to overcome these diseases.
- If the child’s skin will surly, properly oil, melted butter or almond massage and lacquer will not be possible if it is itches. Aczima also be fear.
- If parents and their more carefree about children, pneumonia can happen. The disease is fatal for many after. So be careful.
- Some children may be due to cold whooping cough, will not you take a rest, nor the child relax.
- Once the swelling to come into the groove of the cut breath, chest not reach the proper amount of oxygen is troubling.
- The child’s whole body, legs and hold for ever covered. Dress socks.
- The child’s age play, then do not send it twice a day in the cold.
- Dress warm clothes to children, sweating so much that not even fall down. Even if such a mess.