मिर्च लाल
लाल मिर्च का पौधा कद में काली मिर्च के वृक्ष से बहुत छोटा होता है, परंतु उसका फल उससे बड़ा होता है । मिर्च जब छोटी होती है तो उसका रंग हरा होता है, किंतु जैसे ही यह बड़ी होती है तो इसका रंग लाल हो जाता है | मिर्च की तासीर ठंडी होती है । पेट में पौदा होने वाली गैस रोग मिर्च के सेवन से दूर कियाजा सकता है ।
लाल मिर्च 10 ग्राम
सोंठ 1 ग्राम
नमक 6 ग्राम
इन तीनों को घोटकर छान लें । फिर कड़ाई में डालकर उसमें आधा किलो पानी डालकर पकाएं । जब पानी आधा रह जाए उसे नीचे उतारकर उसके साथ रोटी खाएं तो कुछ दिनों में ही आपका जिगर ठीक होगा । पाचन शक्ति बढ़ेगी, गैस रोग से मुक्ति मिल जाएगी ।
लाल मिर्च का चूर्ण शहद के साथ मिलकर खाने से वात रोग दूर हो जाता है ।
लाल मिर्च हींग और गुड़ को मिलाकर सेवन करने से पांव का दर्द ठीक हो जाता है ।
तिल के तेल में लाल मिर्च को जलाकर, उसे घोटकर खारिश-खुजली-दाद पर लगाएं तो 10 दिन के अंदर रोग से मुक्ति मिले ।
Red Chili
Red chili tree is very small more than black pepper in stature, but its fruit is greater. If there is the little peppers are green, but as soon as it is large, it becomes red. Impression of pepper is cool. Gas produced in the stomach from eating disorders can be chilly.
10 grams of red pepper
1 gram dry ginger
6 grams of salt
Grind all of three and Sieve . Then add water and cook strictly by adding one pound. If the water remains half stripped him down to eat bread with him in a few days, your liver will recover. Increases digestion, gas shall be exempt from the disease.
Eating red pepper powder with honey cures gout.
Asafetida and molasses together by taking cayenne foot pain goes.
Burn red pepper in sesame oil, and put it on him itching, itching, ringworm then found a cure within 10 days.