मटर से चेहरे की झाई, आग से जल जाना, उंगलिओं की सूजन से केसे बचा जाये, जानिए

matarpicture

मटर के फायदे 

चेहरे की झाई –  कुछ दिनों तक चेहरे पर मटर के आते का उबटन मलते रहने से झाई और धब्बे समाप्त हो जाते है |

आग से जल जाना – तजा हरे मटर के दानो को पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से अग्नि की जलन शांत होकर जले हुए स्थान पर ठंडक पड़ जाती है | 

सोंदार्यवर्धक योग –  भुनी हुई मटर के डेन और नारंगी के चिलको को दूध में पीसकर उबटन करने से शरीर का रन निखर जाता है |

उंगलिओं की सूजन – यदि जाड़ों के दिनों में उंगलिया सूज जाये तो मटर के दानों का काढ़ा बनाएं और थोड़े गरम काढ़े में कुछ देर उंगलियाँ डुबोकर रखनी चाहिए अथवा इस क्वाथ में मीठा तेल मिलकर उंगलिओं को धोना चाहिए |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.