Medicinal uses of “Chameli” in Ayurveda

चमेली

संस्कृत नाम – ज्ञाती

chameli

चमेली अपने फूलों के कारण काफी लोकप्रिय है,  इसका पौधा छोटा सा ही होता है | पते हरे, फुल सफ़ेद होते हैं | इसके फूलों को जो कोई सिरदर्द का रोगी सूंघ लें तो सिरदर्द दूर हो जाता है |

चमेली के फूलों का गंध ह्रदय रोगियों के लिए बहुत लाभकारी है | जिन लोगों के मुहं में छाले रहते हों उन्हें चमेली के पते पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करना चाहिए | दिन में चार-पांच बार ऐसा करने से रोग से मुक्ति मिलती है |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.