पोदीना का पौधा बहुत छोटे कद का होता है | इसके पते हरे और छोटे होते हैं | इसे आप हर मौसम में प्राप्त कर सकते हैं |
पोदीने के लाभ :
पोदीना के पतों को मिश्री में मिलकर मुह में रखकर धीरे-धीरे चूसते रहने से मुह के छाले ठीक हो जाते हैं |
- पोदीना के पते, मिश्री, लौंग, काली मिर्च इन सबको पीसकर पानी के साथ सेवन करने से पेचिश रोग ठीक हो जाता है |
- पोदीना के पते 10 ग्राम लौंग 4 नग
काली मिर्च 7 नग मिश्री 10 ग्राम
इन सबको कूट पीसकर चटनी की भांति तैयार कर के एक-एक चम्मच सुबह-शाम, पित रोगियों को भूख कम लगती हो उन्हें सुबह-शाम दोनों समय चार-चार चम्मच पोदीने का रस पीना चाहिए |
- पोदीने की चटनी खाने के साथ प्रतिदिन सेवन करने से पेट के सब रोग ठीक हो जाते हैं | जिगर की गर्मी दूर हो जाती है |