Herbal treatment of “Habit of eating soil”,”बच्चे को मिट्टी खाने की आदत” Causes and Prevention Herbal Home Treatment

बच्चे को मिट्टी खाने की आदत (Habit of eating soil)

परिचय:-

          छोटे बच्चों को अक्सर मिट्टी खाने की आदत पड़ जाती है और मिट्टी खाने से उन्हें कई प्रकार के रोग भी हो जाते हैं। इस आदत के कारण बच्चे का पेट भी खराब हो सकता है, पेट में दर्द भी होने लगता है। बच्चे के मिट्टी खाने के कारण उसके पेट में कीड़े भी हो जाते हैं। इसलिए बच्चे की इस आदत को छुड़ाना बहुत ही जरूरी है।

बच्चे की मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:-

बच्चे की मिट्टी खाने की आदत को छुड़ाने के लिए सबसे पहले मां को चाहिए कि बच्चे को मिट्टी में खेलने से रोका जाए।

1 या 2 लौंग को पीसकर पानी में डालकर उबालते हैं। इसके बाद बच्चे को 1-1 चम्मच सुबह, दोपहर तथा शाम को यह पानी पिलाते हैं। इससे बच्चे की मिट्टी खाने की आदत जल्दी ही छूट जाती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.