पेट में कांच चले जाना
Pain due to Glass Consumption, Reasons, Symptoms, Causes
परिचय:-
यदि कोई व्यक्ति किसी कारण से कांच को निगल लेता है या भोजन के साथ कांच व्यक्ति के पेट में चला गया है तो उसके पेट में दर्द होने लगता है। कभी-कभी तो कांच के कारण रोगी के पेट में जख्म भी हो जाता है। इसलिए यदि कोई व्यक्ति कांच को निगल ले तो उसके पेट से कांच को बाहर निकालना बहुत जरूरी है। पेट से कांच को प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा बाहर निकाला जा सकता है।
पेट से कांच को बाहर निकालने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार–
पेट से कांच को निकालने के लिए सबसे पहले रोगी व्यक्ति के पेट से कब्ज को दूर करना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रतिदिन 2 बार रोगी के पेड़ू और गुदा पर मिट्टी की पट्टी लगानी चाहिए। इसके बाद हरी बोतल के सूर्यतप्त तेल की बत्ती रोगी के गुदामार्ग में प्रवेश करके रात को सोना चाहिए। इसके बाद हरी और गहरी नीली बोतलों के सूर्यतप्त जल को समान मात्रा में लेकर और मिलाकर 25 मिलीलीटर की मात्रा में दिन में लगभग 8 बार सेवन करना चाहिए।