दाढ़ी की फुन्सियां (Pimples of beard)
Pimples on Beard- Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
इस रोग में पुरुषों की दाढ़ी पर फुन्सियां निकलने लगती हैं। इन फुन्सियों के निकलने का सबसे प्रमुख कारण खून में विजातीय द्रव्य का जमा होना है।
दाढ़ी की फुन्सियों का प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:-
इस रोग से पीड़ित रोगी को सबसे पहले फल खाकर रहना चाहिए और इसके साथ-साथ एनिमा भी लेना चाहिए और दाढ़ी वाली जगह की धूप में सिंकाई करनी चाहिए।
दाढ़ी की फुन्सियों की दिन में एक बार गर्म पानी से भीगे कपड़े से सिंकाई करनी चाहिए।
दिन में 1-2 बार फुन्सियों को ठंडे पानी से धोना चाहिए।
रात के समय में दाढ़ी की फुन्सियों पर मिट्टी या फिर कपड़े की ठंडी पट्टी भी लगानी चाहिए। इस प्रकार से उपचार करने से दाढ़ी की फुन्सियां कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती हैं।