Herbal Home remedies for General Diseases”,”Smanya Rog”,”Scorpion Sting/Scorpion Bite”,”Bichoo ke Katne ka Gharelu Ilaj”, Symptoms, Reasons, Causes-“Herbal Treatment”

बिच्छू का जहर (Poison of scorpion) 

Scorpion Sting/Scorpion Bite-Symptoms, Reasons, Causes

 

परिचय:-

यदि किसी व्यक्ति को बिच्छू ने डंक मार दिया है तो वह व्यक्ति तड़पने लगता है तथा शरीर में डंक मारे स्थान पर तेज जलन होने लगती है। इस रोग का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से किया जा सकता है।

बिच्छू के डंक मारने से पीड़ित व्यक्ति का प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:-

शरीर में जिस भाग पर बिच्छू ने डंक मारा हो उस भाग को किसी गहरे बर्तन में भरे ठंडे पानी में डुबोकर और किसी मोटे कपड़े से कुछ देर तक रगड़-रगड़कर धोना चाहिए। इसके बाद उस भाग पर 20-20 मिनट के बाद गीली मिट्टी की ठंडी पट्टी लगानी चाहिए। इस प्रकार बिच्छू के डंक से पीड़ित रोगी का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से करने से उसके डंक का जहर बहुत जल्दी उतर जाता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.