कर्णमूल प्रदाह (Mumps)
Mumps- Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
कर्णमूल प्रदाह एक कान का रोग है, जो कान के निचले भाग में होता है। इस रोग में कान की ग्रंथियां फूल जाती हैं, जिससे कान में तेज दर्द और जलन उत्पन्न होते हैं। कान के निचले भाग में सूजन होने पर यह लाल रंग का हो जाता है और उसमें तनाव व तेज दर्द होता है। साथ ही इस रोग के होने पर रोगी को हल्का बुखार भी हो जाता है।
जल चिकित्सा द्वारा रोग का उपचार–
कर्णमूल प्रदाह रोग में क्ले कम्प्रेस दिन में कई बार लें। इसके साथ ही रोगी को सिज बाथ भी करना चाहिए। कान की सूजन वाले स्थान पर दिन में एक बार स्टीम बाथ भी दें। इससे फूली हुई ग्रंथियां शांत हो जाती हैं और रोग में होने वाला दर्द और जलन शांत हो जाती है।