कई प्रकार के जहरीले कीड़े–मकोड़ों के डंक (Insect Bites and Strings)
Insect bites and Strings-Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
कई प्रकार के कीड़े-मकोड़ों के डंक लग जाने पर व्यक्ति को डंक लगे स्थान पर बहुत अधिक जलन तथा दर्द होता है। डंक लग जाने के कारण रोगी व्यक्ति को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कई प्रकार के जहरीले कीड़े–मकोड़ों का डंक उतारने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार–
जहरीले कीड़े-मकोड़ों के जहर को उतारने के लिए डंक वाले स्थान को किसी गहरे बर्तन में भरे ठंडे पानी में डुबोना चाहिए तथा इसके बाद किसी मोटे कपड़े से कुछ देर तक डंक वाले स्थान को रगड़-रगड़कर धोना चाहिए। इसके बाद उस स्थान पर 20-20 मिनट के बाद गीली मिट्टी की ठंडी पट्टी लगानी चाहिए। इस प्रकार उपचार करने से जहरीले कीड़े-मकोड़ों के डंक का जहर जल्दी ही खत्म हो जाता है और रोगी को बहुत अधिक आराम मिलता है।