छोटा कद (Short height)
Short Height-Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
बहुत से व्यक्ति होते हैं जिनका कद सामान्य से काफी छोटा होता है, उनकी उम्र के बढ़ने के हिसाब से उनका कद बहुत ज्यादा कम रह जाता है जिसके कारण उन्हें समाज में हीनभावना का शिकार भी होना पड़ता है। यह रोग अनुवांशिक कारणों से भी होता है।
चिकित्सा–
जिन लोगों का कद छोटा होता है उन लोगों को कद बढ़ाने के लिए सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से सूर्य तप्त हरे पानी तथा सूर्य तप्त नारंगी पानी का टॉनिक पिलाने से लाभ होता है।