नशीली औषधियां (Intoxicating medicines/Drugs)
Intoxicating medicines/Drugs- Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
आज के समय में बहुत से लोगों ने नशीली दवाइयों का सेवन करना शुरू कर दिया है और देखा जाए तो इनमें युवा लड़के-लड़कियां की मात्रा ज्यादा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार यह पता चला है कि 5 प्रतिशत लोग एक या कई मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। ऐसे मादक पदार्थों में कई प्रकार के पदार्थ आते हैं जैसे- भांग, गांजा, चरस, हशीश, मारिजु आना, कोकीन, अफीम, मार्फिन, हेरोईन, कोडिन आदि।
यदि इन सभी पदार्थों का बहुत लम्बे समय तक सेवन किया जाए तो यह कई प्रकार के रोगों को जन्म दे सकता हैं जैसे- यकृत रोग, हृदय शूल, मूत्र-पिण्ड मस्तिष्क और ज्ञानतंतु के रोग, हाथों की कंपकंपी तथा चर्म रोग आदि।
अत: कहा जाए तो इन सभी चीजों से शरीर को नुकसान ही होता है लाभ कभी भी नहीं। इसलिए इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इन चीजों का सेवन करने का आदी हो गया है तो उसे यह आदत तुरंत छोड़ देनी चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।