आंखों का धुंध तथा जाला: Blurred vision, Cloudy vision
Blurred Vision, Cloudy Vision-Symptoms, Reasons, Causes
सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के द्वारा तैयार किए शुद्ध गुलाबजल की तीन-चार बूंदें आंखों में डालने से आंखों के धुंध तथा जाला जैसे रोगों में लाभ मिलता है। इसके अलावा हरे रंग की कांच की बोतल के पानी को सूर्य की किरणों के प्रकाश द्वारा गर्म करके इस पानी से नियमित रूप से आंखों को दिन में दो-तीन बार धोते हैं। इससे आंखों का धुंध और जाला समाप्त हो जाता है। इस रोग से पीड़ित रोगी को अपनी आंखों को तेज रोशनी से बचाकर रखना बहुत ही आवश्यक होता है।
आंखों में कीचड़ आना:
जब आंखों में कीचड़ आने लगे तो कुछ समय के लिए पढ़ना-लिखना बंद कर देना चाहिए। इसके इलाज के लिए कांच के हरे रंग की बोतल में जल भरकर सूर्य की किरणों के प्रकाश द्वारा गर्म कर लेते हैं तथा आंखों को 3-4 बार धोते हैं। इसके साथ ही सूर्य के प्रकाश द्वारा गर्म किये हुए तैयार गुलाबजल की 3-4 बूंदें दिन में 4-5 बार आंखों में डालनी चाहिए। यह क्रिया लगभग एक सप्ताह तक करने से आंखों के सभी रोगों में लाभ मिलता है।