डायलिसिस (Dialysis)
Dialysis Disease–Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
किसी व्यक्ति के शरीर में खून के अंदर लाल कणों की मात्रा कम हो जाने को डायलिसिस रोग कहते हैं। इसके लिए सुबह उठते ही रोगी को खाली पेट प्यास के मुताबिक सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से तैयार सूर्य तप्त हरी बोतल का पानी पिलाना चाहिए। इस रोग में रोगी को भोजन करने से पहले दिन में 3 बार 100 से 200 मिलीलीटर की मात्रा में सूर्य तप्त हरा पानी पिलाने से भी लाभ होता है। इसकी चिकित्सा के साथ-साथ 5-6 काली किशमिश तथा 1-2 अंजीर के छोटे-छोटे टुकड़े करके रात को सोते समय पानी में भिगो देने चाहिए। सुबह उठने पर नाश्ते में किशमिश और अंजीर को अच्छी तरह से चबा-चबाकर खा लें और इसका पानी भी पी जाएं। इसके बाद अगर मन करे तो इलायची वाला गर्म दूध पी लें इससे शरीर में साफ खून बनता है।