अदरक
अदरक यदि कच्चा हो तो अदरक और यदि यही अदरक सुख जाए तो सोंठ बन जाता है । यह कोई जड़ी-बूटी नहीं बल्कि धरती के अंदर पैदा होने वाली एक स्वास्थ्य के लिए अति उपयोगी औषधि का काम करता है । आलू की भांति यह भी धरती के अंदर की ही फसल है ।
इस चित्र के दो भाग आप को साफ दिखाई दे रहे हैं । इनमें पहला भाग तो एक पौधे के आकार में है । दूसरा भाग गट्ठीयों के आकार में नजर आता है । जिसे हम दैनिक खाने में प्रयोग करके सेवन करते हैं ।
अदरक का रस, तासीर में गर्म होता है और पेट पर भारी भी पड़ता है । जिन लोगों को भूख न लगती हो तो खाने के साथ कच्चा अदरक छीलकर नीबु के रस में डुबोकर खाएं एक सप्ताह में ही खुलकर भूख लगने लगेगी ।
दमा-खांसी
नया अदरक 1 किलो इसे हल्की आंच पर उबालें । उबाले हुए अदरक को ठंडा करके पीस लें । इस पिसे हुए अदरक में 25 ग्राम पिसी हुई बढ़िया हल्दी डालकर देसी घी में भुने । इसे एक किलो पूरा गुड़ डालकर पका लें । इस सरे मिक्सचर को किसी शीशे या चीनी के बर्तन में डालकर रखें । सुबह शाम एक एक चम्मच बच्चों को आधा चम्मच देने से खांसी, दमा, क्षय रोग ठीक हो जाते हैं ।
परहेज
खट्टी तेज मसालों वाली, तेल में तली चीजों को खाने से परहेज करें ।
Ginger
If the raw ginger and other ginger ginger if it becomes dry ginger. This herb is not produced inside the earth a very useful drug for health works. Like the potato crop is also inside the earth itself.
The two parts of the painting you are clearly visible. The first part is in the shape of a plant. Gttiyon mirrored in the shape of the second part. Using food we consume daily.
Ginger juice, Taseer also has hot and heavy on the stomach. Those who do not have the appetite to eat raw ginger peel dipped in the juice of Nibu frank appetite will eat in a week.
Asthma cough
1 kg of fresh ginger and boil it on low light. Grind ginger boiled chilled. The ground ginger 25 grams ground turmeric powder ghee roasted fine. Add the molasses and cook a full pound. The mixture Surrey Place it in a glass or a sugar pot. ½ teaspoon to one tablespoon morning and evening for children, cough, asthma, tuberculosis cures.
Avoided
The sharp sour spices, fried in oil, avoid eating things.