“Chirmiti (Ghumchi), चिरमिटी (घुमची)” Properties and Advantages in Ayurveda

चिरमिटी (घुमची)

ghumchiचिरमिटी का वृक्ष देखने में अदभुत होता है । यह अधिकतर घने जंगलों में पाया जाता है । इसके पत्ते छोटे हरे तथा सुंदर होते हैं । इसके पत्ते ही अधिक उपयोगी माने जाते हैं ।

गुण तथा लाभ

जिगर की गर्मी दूर करे

चिरमिटी के पत्तों को मिश्री और छोटी इलायची के साथ मिलाकर चबाने से गर्मी दूर हो जाती है ।

मुंह के छाले तथा राल

चिरमिटी के पत्ते 50 ग्राम
सिंगाड़े 10 ग्राम
सफेद कत्था 6 ग्राम
मिश्री 10 ग्राम
इलायची छोटी 1 ग्राम
कवाब चीनी 2 ग्राम

इस सब को कूट-पीसकर किसी छलनी में या बारीक कपड़े में छानकर हल्का-सा शहद मिला छोटी-छोटी गोलियां बनाकर घर में रखें । मुंह के रोगियों की एक-एक गोली मुंह में रखकर चूसने से रोग से मुक्ति मिलती है ।

चिरमिटी के पत्ते मुंह में रखकर उन्हें पान की भांति चबाते हुए पीक को बाहर थूकते जाएं तो मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं ।

शक्तिवर्धक

सफेद चिरमिटी का छिलका उतारकर दूध में उबाल लें । बाद में उसे नीचे उतार कर सुखा लें । जब सुख जाए तो कूट-पीसकर चूर्ण बनाकर रखें ।

प्रतिदिन सुबह एक चम्मच चूर्ण

गाय का दूध 400 ग्राम

इन दोनों को एक मास तक सेवन करने से, शरीर करने से, शरीर में एक नई शक्ति जन्म लेती है ।

Chirmiti (Ghumchi)

ghumchi1Chirmiti is amazing to see the tree. It is found mostly in forests. Its leaves are small, green and beautiful. Its leaves are considered more valuable.

Properties and Advantages

Liver, to remove heat

Chirmiti leaves and cardamom mixed with sugar candy chewing turns away from heat.
 
Mouth ulcers and resin
 
Cirmiti leaves 50 grams
Singadhe 10g
6 grams white catechu
10 g sugar
Cardamom 1 g
Kawabe 2 grams sugar

All this pseudo-ground through a sieve or fine cloth filter was slightly honey by making small balls in the house. Patients with one bullet in the mouth by sucking mouth gets freedom from disease.

Cirmiti like chewing betel leaves by placing them in the mouth and spit out the peak to become the mouth blisters.

Invigorating

Peel off white Chirmiti boil in milk. Dry off after him down. If the pseudo-happiness Keep grinding powder.

Each morning, a spoonful of powder
Cow’s milk 400 g

Taking these two months, the body in the body, a new power is born.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.