ओंगा सफेद डंडी का
एक शाखा पर ही दो फुल खिले परंतु भाग्य तो जुदा-जुदा है । ठीक ऐसे ही ओंगा बूटी के बारे में कहा जाता है कि एक नाम-राशि के होते हुए भी तासीर कार्य अलग-अलग हैं ।
सफेद ओंगा के लाभ तथा गुण
जिन औरतों के बच्चा होने पर दूध न उतरे उन्हें ओंगा की जड़ तथा पत्तों को पीसकर रत्नों को आगे वाले भाग (चुचों) पर लगाने दूध आने लगेगा ।
सफेद ओंगा की जड़ को पीसकर पानी में घोलकर मल्हम जैसा लेप तैयार करके उस मानव की हथेली पर लगा दें तो उसके मुख से आने वाला खून बंद हो जाएगा ।
बिच्छु के काटने पर ओंगा की जड़ को पीसकर लगा दें तो आराम आएगा ।
दमा रोगियों के लिए ओंगा की राख को दिन में चार बार एक-एक चुटकी खाने से यह रोग ठीक हो जाता है ।
आंखों के दुखने तथा कानों के दर्द के लिए ओंगा के पत्तों का रस निकालकर एक-एक कतरा कान या आँख के दर्द के लिए निचोड़ दें । शीघ्र आराम मिल जाएगा ।
बवासीर रोग
ओंगा के पत्तों का रस निकालकर सुबह शान पीने से यह रोग ठीक हो जाएगा ।
वशीकार मंत्र-तंत्र में
जो लोग तंत्र मंत्र पर विशवास रखते हैं उन्हें सफेद ओंगा का तिलक लगाना होता है ।
Adolescence white straw
But luck is only two full bloom on a branch-parted parted. Right about the same adolescence herb is said to have a name, notwithstanding the injunctions are different functions.
Benefits and properties of white adolescence
Pregnant women who landed on the milk powder leaves them gems adolescence and later part of the root (Nipples) levy on milk will come.
The white powder dissolved in water to the root of adolescence as cream prepared coating on the palm of the human blood coming from his mouth, so let’s stop.
Grind the root of scorpion bites adolescence apply the rest will come.
Asthma patients adolescence ashes four times a day to eat one pinch this disease is cured.
Hurt the eyes and ears to the pain of adolescence leaves juice of one strand may squeeze the ear or eye pain. Soon will find rest.
Piles
Drinking juice from morning glory leaves adolescence, the disease will be cured.
Mantra-Tantra in Hypnotize
Those who believe in enchantments to keep them white tilak is adolescence.