सुरन
सुरन का पौधा छोटे कद का होता है । इसके पत्ते बहुत बड़े होते हैं । यह प्राकृतिक रूप से पैदा होता है ।
लाभ तथा गुण
सुरन गर्मी बढ़ता है । रूखा, स्वाद में कसैला है । शरीक के जिस भाग पर लग जाए वहीँ खुजली शुरू हो जाती है ।
खांसी को दूर करे कब्ज को नष्टकर पेट साफ करने वाला बवासीर रोगियों को भी लाभ पहुंचाए ।
चर्म रोग कैसा भी हो, यहां तक कि कोढ़ रोग को भी, ठीक करने की शक्ति रखने वाला सुरन एक जंगली बूटी के रूप में आप के सामने है ।
Elephant Foot Yam
Surn plant is of short stature. Its leaves are very large. It is produced naturally.
Advantages and Properties
Surn heat increases. Curt, taste is astringent. While itching to take on the part of the participant begins.
To cough to clear the gut piles Nshtkr constipation patients should benefit, too.
Skin diseases might be, too, even leprosy, which has the power to fine Surn as a wild herb is in front of you.