विदारी कंद
यह जड़ी अधिकतर हिमालय तराई में पैदा होती है । यह दूर-दूर तक फैली लताओं के रूप में देखी जा सकती है । इसका कांड पीला एवं कम आयु वाला होता है । छाल भूरे रंग की तथा आधी इंच तक मोटी होती है इसकी लकड़ी बहुत कीमती होती है । इस पर खाकी रंग की फलियाँ 3 इंच तक लंबी होती है ।
हर फली में 2 से लेकर 6 तक बीज होते है । धरती के अंदर एकसाथ इसके छोटे-बड़े अनेक कंद होते है, जो कांड से जुड़े होते हैं । इसे ही विदारी कंद कहा जाता है ।
गुण तथा लाभ
विदारी कंद का आमतौर पर पौष्टिक वीर्य-वर्धक, गले को साफ कर खून साफ करने के लिए किया जाता है ।
कुछ लोग इसकी सब्जी बनाकर भी खाते हैं । इसके सेवन से शरीर में नई शक्ति पैदा होती है । शरीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए अति उपयोगी माना जाता है ।
बच्चे वाली नारियों का दूध बढ़ाने के लिए
विदारी का चूर्ण रात को सोते समय गाय के दूध के साथ सेवन करने से दूध पूरी तरह आना शुरू हो जाता है ।
मासिक धर्म रोग
जिन औरतों को मासिक धर्म में अधिक खून आता हो, उनको विदारी चूर्ण धृत एंव मिश्री के साथ सेवन करने से लाभ होता है ।
पित्तज शूल
विदारी के स्वरस को शहद में मिलाकर सेवन करने से रोग ठीक हो जाता है ।
मरदाना शक्ति प्राप्त करने के लिए
विदारी चूर्ण को घी में भुनकर उसमें किशमिश, बादाम, चिरौंजी, पिस्ता,लौंग, जायफल, गोखरू, कवंच के बीज, मुल्सली एवं शतावर के चूर्ण की चीनी की, विशेष रूप से चीनी की चाश्नी में 10-10 ग्राम के लड्डू बनाकर किसी चीनी या शीशे के बर्तन में डालकर रखें फिर हर सुबह ½ किलो दूध के साथ सेवन करने से खोई हुई शक्ति फिर से प्राप्त होती है ।
यह बहुत ही लाभदायक व् पौष्टिक है ।
Vidari Tuber
This herb grows mostly in the Himalayan foothills. It extends as far as the vines can be seen. This case is going to pale and younger. Half inch thick brown bark and its wood is very precious. The brown beans up to 3 inches in length.
Each pod is from 2 to 6 seeds.
Once inside the earth is young and many are tubers, which are linked to the scandal. It is called the Vidari loaf.
Properties and Advantages
Vidari loaf usually wholesome semen-enhancing, throat clearing is used to clean the blood.
Some people even eat the vegetables making. The new power consumption arises in the body. Physical weakness is considered the most useful.
The women of the baby milk to increase
Vidari powder cow milk at bedtime with milk intake is fully up and running.
Menstrual disorders
Menstrual bleeding in women who have more, they held Vidari AND powder with sugar intake is beneficial.
Biliary colic
Mix the honey with vidari juice disease is cured.
He man power to get
Vidari powder Bhunkr the raisins in ghee, almonds, Chironji, pistachios, cloves, nutmeg, bunions, Kvanc seeds, asparagus powder Mulsli and the sugar, especially in the 10-10 grams of sugar from molasses by a Chinese builder Keep it in the morning or glass pot with ½ kg milk intake has regained lost power.
It is very profitable business nutritious.