Medicinal uses of herbal plant “Ativisha” in Ayurveda

अतिविषा

यह चिरआयु वाला पौधा होता है | इसकी लंबाई करीब 30 से.मी. लेकर 100 से. मी. तक होती है | इस पर नीले रंग के फुल आते हैं | इस पर पांचधारी वाला काला फल लगता है जिसके अंदर 20 से 25 तक बीज होते हैं | यह पौधा हिमालय पहाड़ की 2100 से.मी. से लेकर 3800 से.मी. तक की ऊंचाई पर पाया जाता है, जिसे आप जुलाई, अगस्त, सितंबर में देख सकते हैं | 

ativisha

लाभ 

वीर्य वृद्धि के लिए 

1 ग्राम से 2 ग्राम तक 

बच्चों के पेट रोग, दस्त, उल्टी, बुखार जैसे रोगों में भी इसका सेवन लाभकारी सिद्ध हुआ है | पेट दर्द के लिए इसका चूर्ण काफी उपयोगी है |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.