छुईमुई लाल फुल की
यह भी एक जंगली बूटी है, जो प्राकृतिक रूप से पैदा होती है । इस पर लाल फुल आते हैं । इस बूटी से सब से कीमती औषधि सिंगरफ भसम मिलती है, जो अनेक औषधियों को बनाने में सहायक है ।
भस्म कैसे तैयार हो ?
बकरी की साद किलो मींगनी की आंच देकर छुईमुई की लुगदी को मिट्टी के बर्तन में बंदकर, उसके मुंह पर दिये ढक्कन को गील आटे से बंद करें । उपलों की आग में उसे अच्छी तरह पकाएं ।
जब यह आग ठंडी हो जाए तो राख में से उस बरतन को निकालकर मुंह खोलें । उसका मुंह इस प्रकार से खोला जाए तो राख में से उस बर्तन को निकालकर मुंह खोलें । उसका मुंह इस प्रकार से खोला जाए कि उसमें किसी प्रकार की भस्म न पड़े । अब छुईमुई की उस शिंगरफ भसम को किसी शीशी में बंद करके रख दें ।
यह भस्म फालिज, लकवा, अधरंग रोगियों के उपचार के लिए उपयोगी ही नहीं बल्कि रामबाण औषधि है ।
Touch me not (Red)
It is a wild herb that naturally arises. The red full come. Singraf consume the herb of all the precious medicine which joins create multiple drugs is helpful.
How prepared are consumed?
By the heat of seven kilos of goat Mingni lackadaisical pottery closed in pulp, his face made from flour, close the lid Gill. In the heat of dung cakes and cook it well.
If it gets cold ashes from the fire by removing the pot, open mouth. His mouth is opened, thus removing the ash from the pot, open mouth. Thus, to open his mouth, that it does not consume any. Singraf consume it in a vial of lackadaisical now put off.
It consumed palsy, paralysis, but also useful for the treatment of patients is the panacea.