तिल
तिल के पौधों की भी खेती होती है । किसान लोग इसे फसल के रूप में पैदा करते हैं । इसके पौधे सरसों के पौधों जितने होते हैं । उन पर फल के रूप में जो फलियां लगती हैं उनके अंदर पतले-पतले छोटे आकार के सफेद तथा काले तिल निकलते हैं ।
गुण तथा लाभ
मानव जीवन को स्वास्थ रखने के लिए तिल को काफी उपयोगी माना जाता है । इसका सेवन सर्दी के मौसम में अधिक करना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर गर्म है ।
कब्ज रोग
60 ग्राम तिलों को कूटकर इनमें इच्छा के अनुसार चीनी मिलाकर रात को सोते समय दूध के साथ सेवन करने से कब्ज रोग से मुक्ति मिलती है ।
तिल, चावल, मुंग की दाल को मिलाकर खिचड़ी खाने से कब्ज रोग दूर हो जाता है ।
अर्श रोग (बवासीर)
60 ग्राम काले दिल खाकर ऊपर से ठंडा पानी पी लें । एक सप्ताह तक इसका सेवन करने से कब्ज रोग तथा बादी बवासीर दूर हो जाते हैं ।
शक्तिवर्धक
तिलों के अंदर काफी मात्रा में प्रोटीन होते हैं । तिलों का तेल खाने में भी सेवन करने से शक्ति मिलती है । इसके तेल की मालिश शरीर पर खूब करें । नई शक्ति प्राप्त होगी, साथ में अनेक चर्म रोग दूर होंगे ।
दांतों की मजबूती
60 ग्राम काले तिल सुबह के समय खाली पेट प्रतिदिन चबाकर खाने से दांत शक्तिशाली हो जाते हैं तथा दांतों के रोग भी दूर होते हैं ।
Sesame
Sesame cultivation of plants. As farmers harvest the produce. Its plants are as mustard plants. Look at them as the fruit which sprouts in their white and black sesame Thinly get smaller.
Properties and Advantages
Health, human life is considered quite useful for keeping mole. The intake should be more in winter because it is warmer impression.
Constipation Disease
Take 60 grams mole grind them and add sugar according to consumed with milk at bedtime helps to cure constipation.
Sesame, rice, green gram lentils is mixed cures constipation by eating meat.
Piles (hemorrhoids)
Eat, drink cold water up to 60 g black heart. Ingestion of a week-long constipation and flatulence piles disease are cured.
Invigorating
Mole inside are high in protein. Mole in food intake are powered by oil. The massage oil all over the body. The new power will, as will the many skin diseases.
The strength of the teeth
60 grams of black sesame Chew Daily in the morning on an empty stomach are powerful teeth and tooth diseases are away.