कान से जुड़े : घरेलू उपचार
व्यक्ति को कान की कोई भी तकलीफ क्यों न हो, इसके लिए घरेलू उपचार उपलब्ध हैं | उनमें से जो सुविधाजनक लगे उसे अपनाएँ | यदि आवश्यकता पड़े तो चिकित्सक की भी सलाह ले लें | कान में नाजुक पर्दा होता है, अत: सावधानी से चलें |
तिल का तेल कान के कीड़ों को मारने में सक्षम है | काम में तिल के तेल की तीन बुँदे डालें | इसे पाँच दिनों तक प्रतिदिन अपनाएँ | पूरा लाभ मिलेगा|
यदि काम में खुजली रहती हो तो सरसों का तेल लें | उसमें सिरका मिलाएँ | इसकी तीन बूंद मात्र काम में डालें | केवल तीन दिनों का उपचार काफी है |
यदि किसी के काम में मैल हो जाए | अगर आप तिनका, सिलाई आदि डाल कर मैल निकालना चाहें तो अव्वल तो मैल पूरी तरह निकलेगा नहीं, दुसरे कान का पर्दा फटने का डर भी रहता है | अत:काम के साथ खिलवाड़ मत करें | नीम के पत्तों का बफारा देंगे तो कान का मैल फुल जायगा | स्वत: बाहर आने लगेगा |
यदि कान में पस पड़ जाए, कान में आवाजें सुनाई दे, सूँ-सूँ लगी रहे, बेहद दर्द हो, या इन तीनों में से कोई एक ही क्यों न हो, पिसा हुआ सेंधा नमक बकरी के दूध में मामूली सा ड़ालें उसी से बहुत आराम मिलेगा | कान के सभी रोग शांत हो जाएँगे |
कान में कीड़े हों, यदि अन्य उपचार न मिले तो तारपीन का तेल मात्र तीन बुँदे डालें | कीड़े मर कर स्वत: बाहर आ जाएँगे |
यदि कान में कुछ न डालना हो तो आप गूगल की धुनी देकर कीड़ें मार सकते हैं |
कान की खुजली से आराम पाने के लिए नींबू के रस की दो-तीन बुँदे गिल्सरीन में मिलाएँ | इसमें रुई भिगोकर किसी तिनके की मदद सी कान में हलके-हलके घुमाएँ | खुजली नहीं रहेगी |
कान के कीड़ों को मारने के लिए घर में पाउडर बनाएँ-काली मिर्च, छोटी पीपल तथा सौंठ, तीनों को बराबर मात्रा लेकर पीसें | पाउडर तैयार करें | हल्की चुटकी कान में डालकर आराम पाएँ |
निर्गुण्डी के ताजे पत्ते प्राप्त कर सकें तो इनका रस निकालें | इसकी तीन बूंद कान में डालें | कीड़े मर जाएँगे |
इनमें से जो सरल तथा सुलभ हो, उसका लाभ उठाएँ |
Related Ear Problems: Home Remedies
Ear pain may be any person, home remedies are available for it. Which of them is convenient to adopt him. Take medical advice if necessary. Cannes curtain is delicate, so go carefully.
Sesame oil ear is capable of killing insects. Insert three drops work of sesame oil. Per day for five days to adopt it. Get the full benefit.
If you are itching to work make mustard oil. Mix the vinegar. Put three drops of work only. Only three days of treatment is sufficient.
If any of the work to be scum. If you straw, sewing etc. First, if you want to put out the scum scum is not released completely, there is also the fear of the other eardrum bursts. So do not play with work. Take Azadirachta indica leaves heat on your ear wax then will be full. Automatic will come out.
If you have pus in the ear, ear to hear voices, are engaged sniffle, extremely painful, or even if one of these three, the crushed rock salt mix it minor in goat milk from the rest will get . Ear diseases will be cool.
If ear worms, if other treatments have not met just three drops add turpentine. Worms automatic will come out.
Do not put anything in the ear worms can kill you by Guggle FAD.
Itching of the ears of the rest of the lemon juice to get two or three in drops of gliserin match. Soak the cotton with the help of a straw-light rotate light in many ears. Will not itch.
Create home to kill insects in the ear powder, pepper, small pepper and dry ginger, with three equal volume grind. Prepare powder. Light hits the rest of it in the ear pinch.
Extract the juice of the fresh leaves of their Vitex negundo gain. Put three drops in the ear. Worms may die.
These simple and accessible, take advantage of it.