“Mulberry शहतूत (देसी)” good to use for Liver malfunction, Heat Stroke

शहतूत (देसी)

mulberry1शहतूत का वृक्ष बहुत बड़ा होता है । इसमें दो प्रकार के फल लगते हैं । सफेद और काले । इनके आकार भी दो प्रकार के होते हैं लंबे तथा छोटे । परंतु इन दोनों की तासीर ठंडी होती है । इसके फलों का शर्बत भी निकाल कर पिया जाए तो शरीर की सारी गर्मी को दूर करता है ।

गुण तथा लाभ

भूख न लगने पर शहतूत का रस निकालकर थोड़ा काला नमक और काली मिर्च डालकर हर रोज सुबह उठकर सेवन करने से खूब भूख लगेगी ।

जिगर की खराबी

जिगर की खराबी से पाचन शक्ति बहुत कम हो जाती है । प्रयत्न करने पर लोग खाना नहीं खा सकते । ऐसे में लोगों को 200 ग्राम शहतूत पके हुए प्रतिदिन खिलाएं, हर प्रकार के जिगर रोग ठीक हो जाएंगे ।

लू

लू लगने पर शहतूत का शर्बत इलायची के साथ देने से रोगी ठीक हो जाता है ।

Mulberry

mulberryThe mulberry tree is large. It takes two kinds of fruit. White and black. The size of these two types of long and short. But both of these injunctions is cool. Its fruit juice drink out if the body removes all the heat.

Properties and Advantages

Appetite black mulberry juice salt and pepper, add a little bit every day, from morning to drink plenty hungry.

Liver malfunction

Digestive power decreases liver malfunction. People can not eat efforts. Baked mulberry 200 grams per day and feed the people, every type of liver disease will be cured.

Heat Stroke

Mulberry sorbet with cardamom from heat stroke patient is cured.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.