निसीत
निसीत हमें कई रंगों में उपलब्ध होती है ।
1. सफ़ेद
2. श्याम
3. लाल
4. काली
सफेद निसीत की बेल जंगलों में होती है । इस पर सफेद रंग के फुल आते हैं, उनमें चार-चार बीज होते हैं । इसके पत्ते नुकीले तथा गोल होते हैं । इस बील की लकड़ी में तीन धारे होती हैं । सफेद निसीत को सबसे अच्छा गुणकारी माना जाता है ।
काली निसीत
इसे एक लता के रूप में देखा जा सकता है । इसके फुल बैंगनी रंग के होते हैं । पत्ते गोल नुकीले होते हैं, जो आकार में सफेद निसीत से कुछ छोटे होते हैं । फल भी उससे कुछ छोटा शेष होता है, सब चीज सफेद निसीत से मिलती-जुलती होती है ।
लाल निसीत
लाल निसीत भी ऐसी ही होती है ।
गुण तथा लाभ
जिन लोगों को पुराना कब्ज रोग हो उनके लिए यह बहुत लाभकारी दिद्ध हुआ है ऐसे रोगियों को पत्तों का रस दो-दो चम्मच दिन में दो बार देने से कब्ज रोग दूर हो जाता है ।
अनेक रोग निसीत एक
निसीत उदर, कृमि, कफ, प्लीहा, उदर, पित्त, हृदय जैसे अनेक रोगों का उपचार करने में सहायक होती हैं ।
कुष्ठ रोगों का भी उपचार निसीत के द्वारा सफल माना गया है ।
Nisit
Nisit us is available in several colors.
1. White
2. Shyam
3. Red
4. Black
White Nisit vine grows in forests. Get full of white on them, with four seeds. Its leaves are pointed and rounded. Biel Running out of the timber is three. White Nisit the best is considered healthier.
Black Nisit
It can be seen as a creeper. It consists of a full purple. Pointy leaves are round, some are smaller in size than white Nisit. Some have left him little fruit, everything is similar to white Nisit.
Red Nisit
Red Nisit is similar.
Properties and Advantages
People who have chronic constipation disease Diddh is very beneficial for those patients that leaves two tablespoons of juice twice a day to the constipation cures.
A number of disease Nisit
Nisit abdomen, worm, phlegm, spleen, stomach, bile, are helpful in the treatment of several diseases like heart.
Leprosy treatment of diseases has been considered successful by Nisit.