चित्रक (चीता, लाल चीता)
चीता एक वृक्ष है, इसकी अनेक जातियां हैं, अपने आप प्राकृतिक रूप से जन्म लेने वाला यह चित्रक मानव जाती के लिए अति उपयोगी माना जाता है ।
गुण तथा पर्योग
सफेद चीता
चित्रक द्वारा हम चरपरा, रुक्ष, उष्ण, त्रिदोष जैसे रोगों के उपचार में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं । इसके साथ-साथ कोढ़, शोथ, बवासीर, संग्रहणी जैसे भयंकर रोगों के उपचार में यह चित्रक उपयोगी सिद्ध हो चूका है ।
लाल चीता
इसमें करीब सब गुण सफेद चीते जैसे होते हैं । कुष्ठ रोगों को नाश करने में लाल चीता अधिक उपयोगी सिद्ध हुआ है ।
काला चीता
जिन लोगों के वाल समय से पूर्व सफेद हो गए हों उन्हें काले चीता के पत्तों का रस अथवा इसकी जड़ कूट-पीसकर पानी में डालकर हलके हाथ से पुरे सिर पर लगाने से बाल काले हो जाते हैं ।
चित्रक के उपयोगी भाग
जड़, जड़ की छाल, पत्तों का रस ये सब के सब उपयोगी भाग हैं ।
Leadwort
Cheetah is a tree, its many nations are natural born yourself wort it is considered very useful for mankind.
Properties and use
White Leadwort
Wort we nutty, coarse, warm, can help in the treatment of diseases such as Tridosha. In addition, diseased, inflammation, hemorrhoids, chronic diseases such as dysentery has proved useful in the treatment of the wort is.
Red Leadwort
Nearly all properties are like white tigers. Leprosy disease has proved more useful to destroy the red cheetah.
black Leadwort
Those who have turned Wall premature white juice of the leaves of the black panther or a pseudo-ground root macerate gently apply on the whole head of hair turn black.
The useful part of wort
Root, root bark, leaves juice these all useful parts.