करंज
करंज के पेड़ बहुत बड़े होते हैं, जो घने जंगल में मिलती हैं । फुल हलके आसमानी रंग के, फल भी उसी रंग में नजर आते हैं । यह प्रकृतिक रूप से पैदा होने वाला वृक्ष है ।
गुण तथा लाभ
पेट रोगों के लिए लाभदायक, नेत्र रोगों को दूर करने वाला, स्वाद में कड़वा, अर्श, प्रमेह, प्लीहा अदि रोगों को दूर करता है ।
खांसी व् कृमि रोगों के लिए
करंज के फलों का सेवन करने से इन सब रोगों से मुक्ति मिलती है ।
पेट गैस व् पाचन रोगों में
इसके अंकुरों का रस निकालकर सुबह-शाम दो-दो चम्मच सेवन करने से रोगी ठीक हो जाता है ।
कुष्ठ रोग में
इसके पत्तों का रस निकालकर सारे शरीर पर मालिश की जाए और 30 मिनट तक धुप में बैठकर उन्हें (शरीर को) सुखाया जाए तो रोगी को लाभ होता है ।
विशेष
घृतकरंज चरपरा, गरम तथा व्रण, वात, सर्व प्रकार के त्वचा रोग अर्श रोग, तथा कुष्ठ रोगों के उपचार में सहायक है ।
Indian beech
Indian beech trees are very large, which are found in the dense forest. Full of light sky blue, the same color appears in the fruit. It is generated from natural tree.
Properties and Advantages
Beneficial for stomach ailments, eye diseases overcome habits, tastes bitter, piles, gonorrhea, etc. spleen removes diseases.
Persons cough for worm diseases
Fruit intake beech get rid of all diseases.
Digestive diseases, intestinal gas business in
The seedlings juice twice a day by taking two tablespoons patient is cured.
In leprosy
The juice of the leaves to be massaged all over the body and let them sit in the sun for 30 minutes (the body) is beneficial to the patient, then evaporated.
special
Gritkrnj nutty, warm and ulcer, arthritis, skin diseases, piles of all types, is helpful in the treatment of diseases and leprosy.