Multiple uses of “Mango (आम)” for Kidney, Brain, Diabetes in Ayurveda

आम

mango1भारतवर्ष में आम को फलों का राजा कहते हैं । खाने में सब फलों से स्वादिष्ट, गुणों में प्रथम श्रेणी में आने वाला आम पत्तों से लेकर फल तथा बीजों तक काम आने वाला है । यह फल सच के मन को भाता है ।

बवासीर तथा पेचिश

मीठे आम, एक बड़ा चम्मच रस, दही आधा चम्मच, अदरक का रस आधा चम्मच-इन सब को मिला रोगी को सुबह-शाम दें तो एक मॉस में बवासीर तथा एक सप्ताह में पेचिश से मुक्ति मिल जाएगी ।

भूख न लगने पर

भूख न लगने का अर्थ है पाचन शक्ति की कभी | ऐसे लोगों के स्वस्थ भी ख़राब रहते हैं । इन रोगियों को कम से कम 250 ग्राम आम हर रोज सुबह-शाम चूसने चाहिए । आम चूमने के पश्चात् ठंडा दूध पीने से पेट साफ हो जाता है ।
अंतड़ियों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं । भूख भी लगती है ।

मस्तिष्क की कमजोरी

एक आम का रस
दूध चौथाई कप
अदरक का रस एक चम्मच
चीनी एक चम्मच

इन सबको मिलाकर सुबह के समय प्रतिदिन एक मास तक पीते रहने से दिमाग की सारी कमजोरियां दूर हो जाती हैं । विद्यार्थी के लिए तो यह बहुत उपयोगी औषधि है । इससे शारीरिक कमजोरी भी दूर हो जाती है ।

शुगर रोग (मधुमय)

सुगर रोगियों के लिए आम और जामुन का रस मिलाकर पीना बहुत उपयोगी माना जाता है । यह एक ऐसी दवा है जो कम लागत में बड़ा उपचार करती है ।

गुर्दों की कमजोरी

गुर्दों के विषय में इतना ही कहा जा सकता है कि इन्हें हर मानव को बड़े अच्छे ढंग से सुरक्षित रखना चाहिए । यदि किसी इंसान के गुर्दे एक बार खराब हो जाएं तो उसके लिए डॉक्टरों के पास भी उपचार नहीं होता । ऐसे लोग जिनके गुर्दों में कुछ खराबी हो अथवा जो लोग समय से पूर्व इनकी सुरक्षा चाहते हैं और अपने गुर्दों को शक्तिशाली बनाए रखना चाहते हैं । उन्हें हर रोज सुबह उठकर 250 ग्राम आम का रस चुसना चाहिए, जब तक आमों का मौसम रहे तब तक इसे बंद नहीं करना चाहिए ।

हैजा रोग

हैजा रोग से हमारे देश में अनेक लोग समय से पूर्व ही दम तोड़ देते हैं । हमारे देख के गावों, छोटे कस्बों में जब यह रोग फैलता है तो समय पर दवादारू का प्रबंद न होने के कारण अनेक लोग दम तोड़ तेरे हैं । ऐसे रोगियों का उपचार-

25 से 30 ग्राम तक आम के पत्ते
इन्हें अच्छी तरह से कूट-पीसकर एक गिलास पानी में उबाल लें । जब पानी सुखकर आधा रह जाए तो उसे छान कर हैजे के रोगी को पिला दें, इससे उसे लाभ होगा ।

दांतों के रोग

दांतों के लिए सबसे भयंकर रोग पायरिया ही माना जाता है । यह ऐसा रोग है जो दांतों को जड़ से उखेड़ देता है, इस रोग के लिए आम की गुठली की गिरी को निकालकर अच्छी तरह से बारीक पीस लें इसके पश्चात् इसमें थोड़ा नमक मिलाकर सुबह-शाम दांतों पर मलें । इससे पायरिया रोग के साथ-साथ अन्य रोग भी समाप्त हो जाएंगे ।

पथरी

बढ़ते पथरी रोगों के कारण इस समय काफी लोग परेशान हैं । सबके मन में यही बात आती है कि उनका पथरी रोग ऑपरेशन से ही ठीक हो सकेगा ।
ऐसा डर हर पथरी रोगी के मन में समा जाता है । जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है । हमारे देख में अनेक जड़ी-बूटियां, फल-फुल ऐसे हैं जिन से हम हर रोग का उपचार कर सकते हैं ।

आंखों के रोग

आंख रोगियों के पके हुए आम दिन में 250 ग्राम सुबह-शाम चूसने चाहिए | इससे आंखों की लाली और सुजन ठीक हो जाती है ।

Mango

mangoThe king of fruits is common in India. Eating all the delicious fruits, coming in first class properties from the fruits and seeds of mango leaves to come in handy. This fruit is really pleasing to the mind.

Piles and dysentery

Sweet mango juice, a tablespoon, half teaspoon yogurt, half a teaspoon of ginger juice twice a day-in all patients should have a mass shall be exempt from the piles and dysentery in a week.

On appetite

No appetite means of digestion. Such people are worse than the healthy. These patients are generally less than 250 grams a day to twice a day sucking. After kissing the common cold milk clears stomach.
Entrails are all troubles. Hunger makes sense.

The weakness of the brain

A mango juice
¼ cup milk
A teaspoon of ginger juice
Chinese spoon

Taken together, in the morning to drink a day one month away from the brain are all weaknesses. So it is very useful for student drug. It also ends the physical weakness.

Sugar disease (Diabetes)

Sugar common for patients to drink juice and berries are considered to be very useful. It is a drug which reduces the cost of treatment is huge.

The weakness of the kidneys

Same can be said regarding the kidneys so that they grow up in the best manner to protect every human should. If a person’s kidneys become worse once the treatment is not for her doctors. People who have kidney failure or those who have some time before they want security and want to keep your kidneys strong. Sucking Mango juice every morning they get up to 250 grams, while the season of mangoes are then should not close.

Cholera

Cholera in our country many people have died prematurely. See our villages, in small towns when the disease spreads Prband of medicament at the time, many people died due to you. Treatment of such patients

25 to 30 grams of mango leaves
These pseudo-ground well in a glass of water to boil. If the water remains half homelike filtering cholera patient should drink, it will benefit him.

Dental disease

The chronic disease is considered Pyorrhea teeth. It is a disease which is Uked teeth root, mango seed kernel of the disease by removing the well after that grind on a little salt and rub the teeth twice a day. This disease, as well as other diseases Pyorrhea will end.

Calculus

A lot of people are upset at the moment because of the growing stone diseases. Everyone comes to mind that his calculus disease will recover from the operation.
Calculus is contained in the mind of each patient fears. While this is nothing. In our view, many herbs, fruit-full of that which we can treat disease.

Eye diseases

Eye patients a day, 250 grams of ripe mango should sucking twice. It corrects eye redness, and swelling.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.