“Malabar nut tree (अडूसा वृक्ष)” beneficial in Dental disease, Asthma, Hemorrhage

अडूसा वृक्ष

malabarयह छोटे कद का एक प्राकृतिक पौधा है जो अधिकतर जंगलों तथा खुले मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है ।

अडूसा के पत्ते हरे तथा काफी लंबे होते हैं परंतु जब पाक जाते हैं तो उनका रंग पीला हो जाता है । इस पर सफेद रंग के फुल खिलते हैं । यदि आप फुल को तोड़ेंगे तो अडूसा की डंडी में से सफेद रंग का रस निकलता नजर आएगा, जो काफी मीठा होता है ।

लाभ तथा गुण

अडूसा के फल टी.बी. के रोगियों के लिए गुणकारी होते हैं ।
खांसी के रोग में अडूसा का अर्क सेंधा नमक मिलाकर पीने से हर प्रकार की खांसी ठीक हो जाती है ।

दांतों के रोग

दांतों के रोगों में अडूसा के पत्तों को लेकर उन्हें पानी मेंखुब उबालें । जब पानी सुखकर आधा रह जाए तो उसे छानकर कुल्ले करें । एक सप्ताह तक ऐसा करने से दांतों के सब रोग दूर हो जाएंगे तथा मुंह की गंध भी नष्ट हो जाएगी ।

दमा रोग

अडूसा के पके पत्तों के रस में या उनकी जड़ के काढ़े में अभ्रक या कांतिसार मिलाकर सेवन करने दमा रोग, पुरानी खांसी, प्रमेह तथा मूत्र धात जैसे रोग ठीक हो जाते हैं ।

नकसीर

अडूसा का रस तथा शहद को मिलाकर एक सप्ताह तक चाटने से नकसीर रोग ठीक हो जाता है ।

मुंह से खून आने पर

अडूसा की छाल मुनक्का तथा हरड का छिलका इन सब को बराबर का पानी डालकर आग पर पका कर काढ़ा बनाएं, इस काढ़े को एक-एक चम्मच सुबह-शाम सेवन करेंगे और इसी के कुल्ले भी करेंगे तो मुंह से खून आना बंद हो जाएगा ।

फोड़े-फुंसियों पर

अडूसा की जड़ को पीसकर उसका लेप फोड़ों पर करें तो फोड़े-फुसियां कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं ।
अडूसा की चाय सुबह-शाम दोनों समय पीएं तो शरीर चुस्त रहेगा ।

Malabar nut tree

malabar1It’s small stature is a natural plant that is found mostly in forests and open plains.

Malabar nut tree leaves are green and very long, but when the color turns yellow when ripen. The full bloom on white. If you break the malabar nut full pedicle seems to be out of the white juice, which is quite sweet.

Advantages and Properties

Malabar nut fruit TB Are beneficial for patients.
Cough disease malabar nut extracts rock salt Mix all types of cough cures.

Dental disease

Diseases of the teeth in the malabar nut leaves and boil them in water good sport. If the water remains half homelike filter it then do gargle with it . By doing so, all of a week-long teeth and mouth disease will be no smell will also be destroyed.

Asthma

The cooked leaves malabar nut juice or decoction of the root or Kantisar Mix asbestos asthma, chronic cough, diseases such as gonorrhea and urinary discharge are cured.

Hemorrhage

Malabar nut juice and honey to lick a week hemorrhage disease is cured.

Bleeding from the mouth on

Malabar nut bark peel raisins and myrrh all equal brew cooked on the fire with water to create a decoction will take one teaspoon twice a day and so will do gargle will stop bleeding from the mouth.

On eruptions

If the root of malabar nut to grind into a paste boils boils Fusian recover in a few days.
Malabar nut drink tea twice, both times the body will remain tight.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.