“Cucumber (ककड़ी)” benefits for health

 

ककड़ी

ककड़ी का फल लम्बा, हरा तथा स्वाद में कुछ भी नहीं | तासीर में ठंडा, इसका पौधा बेल के आकर में धरती पर बिछा रहता है, इसको अधिकतर कच्चा खाया जाता है |

kakdiजिन लोगों के पेट खराब रहते हों, उन्हें ककड़ी, प्याज, टमाटर इन तीनों का सलाद बनाकर नमक कालीमिर्च छिडककर ऊपर से नींबू का रस निचोड़कर तथा सुबह-शाम दोपहर भोजन के साथ सेवन करने से पेट रोग तो ठीक होंगे ही साथ में शरीर की दुर्बलता भी दूर होगी |

ब्लड प्रेशर

ककड़ी में पोटाशियम तत्व काफी मात्रा में पाए जाते हैं | इसलिए ब्लड प्रेशर के रोगियों को ककड़ी का रस दिन में चार-पांच बार पीना चाहिए |

बालों का झाड़ना

ककड़ी के अंदर सिलकिन और सल्फर दोनों ही अधिक मात्रा में होते हैं | जिन लोगों के बाल झड़ रहे हों तथा जो लोग बालों को लंबा तथा घना करना चाहते हैं, उन्हें ककड़ी के रस से बालों को धोना चाहिए, इससे बाल कुछ ही दिनों में लंबे घने काले हो कर स्वस्थ रहेंगे |

Cucumber

Cucumber fruit of long, green and taste nothing. Cucumber impression is  cold, the plant is spread on the ground in the shape of the vine, it is mostly eaten raw. 

kakdiThose who live stomach upset, they cucumber, onion, tomato salad made of all three salt, pepper and sprinkle over the lemon juice twice a day with lunch intake would be fine as well as the body’s weakness stomach disease It will also:

Blood pressure

Potassium elements are found in significant amounts in cucumber.  Therefore, blood pressure patients should drink cucumber juice a day, four to five times.

Hair fall

Cucumber contain high amounts of sulfur. For those who are balding and those who want hair long and dense, they should wash the hair with cucumber juice, the hair will be healthy in a few days can be long, thick black.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.