Medicinal uses of “Guldaudi (Yellow flower)” in Ayurveda

गुलदाऊदी (पीले फुल वाली)

गुलदाऊदी के फुल ख़ुशी के अवसरकी सोभा बढ़ाते हैं | इस पौधे का मानव जीवन में कोई अधिक उपयोग नहीं | यह अधिकतर अतर बनाने के काम में ही आता है जिसकी गंध से सर दर्द और बेचैनी दूर हो जाती है |

इसकी वेळ काफी फैली हुई होती है, जो अक्सर धरती पर बिछी रहती है | इनमें से कुछ बेलें वृक्षों पर भी चढ़ जाती है, जिनके फल हवा में लटकते रहते हैं | यह एक अच्छी सब्जी है जिसे कुछ लोग लौकी के से भी पुकारते हैं, इसकी तासीर ठंडी होती है जो शीघ्र हजम हो जाती है |

कदू के बीजों का तेल बहुत गुणकारी है, गर्मी, जलन, पीड़ा, आदि के लिए उपयोगी है, पेशाब रुकने पर इसके तेल की मालिश पुरे शरीर पर करके नाभि पर कुछ अधिक लगाएं | इसके पतों का रस बवासीर के मस्सों पर लगाने से बवासीर एक मास में ठीक हो जाता है |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.