नाक में फुंसिया (Pimples inside Nose)
Pimple inside Nose- Symptoms, Reasons, Causes
परिचय:-
नाक में फुंसियां निकलने के रोग में रोगी व्यक्ति को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोगी व्यक्ति की नाक में दर्द रहता है तथा कभी-कभी तो उसमें जलन भी होने लगती है।
नाक में फुंसियां होने का कारण–
नाक में फुंसियां होने का सबसे प्रमुख कारण नाक की ठीक प्रकार से सफाई न करना है। यह रोग व्यक्ति को तब होता है जब नाक की हडि्डयों के छिद्रों में दूषित द्रव्य या मल जमा हो जाता है।
नाक में फुंसियां होने पर प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार–
नाक में फुंसियां होने पर सबसे पहले रोगी व्यक्ति को 2 दिनों तक कम से कम 2 बार लगभग 5 मिनट तक नाक पर भाप लेनी चाहिए। इसके बाद नाक पर आधे घण्टे के लिए गर्म कपड़े या मिट्टी की गीली पट्टी लगानी चाहिए। इससे नाक की फुंसियां ठीक हो जाती हैं।
नाक में यदि मामूली सी फुंसियां हैं तो केवल सुगन्धित फूल सूंघने से ही ये फुंसियां ठीक हो जाती हैं।