बच्चों के मुंह में छाले होना (Blisters in the mouth of children)
Mouth Blisters, Reasons, Symptoms, Causes
परिचय:-
छोटे बच्चों के मुंह में कभी-कभी छाले हो जाते हैं। यह रोग बच्चों को तब होता है जब मां लाड-प्यार की वजह से बच्चों को अधिक दूध पिला देती है। यह दूध सही से बच्चों को पच नहीं पाता है और सड़ने लगता है। जब यह सड़न अधिक हो जाती है तो बच्चों के मुंह में छाले पड़ जाते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि बच्चों को इस रोग से बचाने के लिए उनके पेट को साफ रखना बहुत जरूरी है। बच्चों के इस रोग को प्राकृतिक चिकित्सा से ठीक किया जा सकता हैं।
बच्चों के मुंह के छालों का प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:-
बच्चों के मुंह के छालों को ठीक करने के लिए हरड़ को जल या गुलाबजल में घिसकर बच्चे को पिलाने से उसका यह रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है।
बच्चे के पेड़ू पर गीली मिट्टी की पट्टी लगानी चाहिए तथा इसके बाद उसे पानी पिलाना चाहिए।
संतरे और मौसमी का रस पिलाने से बच्चे का यह रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है।
फटे हुए दूध का पानी शहद के साथ मिलाकर पिलाने से बच्चों के मुंह के छाले जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।
जानकारी-
इस प्रकार से प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार करने से बच्चे मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।