केला
यह आजकल तो हर मौसम में मिलता है | केला एक ऐसा फल है जो शीघ्र हजम होता है | इसकी तासीर ठंडी होती है | केले से अनेक रोगों का उपचार होता है जिनमें से कुछ रोग इस प्रकार हैं :
नारी रोग – सफेद पानी
इस रोग में दो केले खाकर ऊपर से शहद मिला आधा गिलास दूध पीने से यह रोग चालीस दिन में ठीक हो जाता है |
गैस रोगों में
दूध का एक छोटा गिलास और एक पका हुआ केला दोनों का सेवन करने से गैस रोग दूर दूर हो जाता है |
पेशाब रुकने पर
केले के पौधे का रस निकालकर चार-चार चम्मच दिन में चार चार देने से पेशाब रोग ठीक हो जाता है |
चर्म रोग
दाद, खाज, खुजली तथा अन्य चर्म रोगों के लिए केले को बारीक दुकड़ों के आकर में काटकर आटे में गुंध लें | उसमें नींबू का रस मिलाकर लेप की भांति बना लें | फिर उस स्थान पर लगाएं जहाँ पर रोग हो | शुरू में तो रोग बढ़ता नजर आएगा परंतु धीरे-धीरे रोग ठीक होना शुरू हो जाएगा |
दांत रोगों में
केले की जड़ को सुखाकर कूट पीसकर बारीक छलनी में छानकर चूर्ण तैयार कर लें | इस चूर्ण को देसी घी में मिलाकर पिसी हुई काली मिर्च मिला लें एक मास तक यह सेवन करते रहें, दांतों के सरे रोग ठीक हो जाएंगे |
ऐसे रोगियों को भिंडी, चावल, राजमा नहीं खाने चाहिए |
Banana
Nowadays it is in every season. The banana is a fruit which is quick to digest. The impression is cool. Banana is the treatment of several diseases, some diseases are:
Woman Disease – White Water
Eat two bananas with honey mixed up in this disease by drinking half a glass of milk in forty days, the disease is cured.
Gas diseases
A small glass of milk and a ripe banana consumption of both gas disease is far away.
Pee stops
The banana plant juice to four to four teaspoons a day urine disease is cured.
Skin diseases
Herpes, eczema, scabies and other skin diseases for the bananas, cut in the shape of fine flour kneaded Subscribe .Make a paste by mixing lemon juice into it like. Find the place where the disease. Initially, the disease progresses slowly, but we will see will begin to cure.
Tooth diseases
Dried banana root password into fine powder in the strainer prepare filter. The powder mixed with ghee and mix ground black pepper consumed it should be one month, teeth will cure Surrey.
Such patients okra, rice, beans should not eat.