दूब
दूब एक बेल है जो नदी-नालों आदि पानी वाले कितने ही तालाबों के किनारे-किनारे जन्म लेती है । यह भी एक प्राकृतिक जड़ी है ।
खुनी बवासीर के लिए
दूब की बेल (घास) को लेकर मिट्टी के एक बर्तन में थोड़े से पानी के साथ डालकर हलकी आंच पर गर्म करें । जब यह उबलने लगे तो उसे किसी खुले बर्तन में डालकर उसकी भाप का बफारा लें । इससे बवासीर की पीड़ा ठीक हो जाएगी । एक मास तक ऐसा करने से रोग ठीक हो जाता है ।
Grass
Grass is a vine that many brooks and ponds along the water is born. It is a natural herb.
Blood piles
Bell’s turf (grass) over the soil in a pot with water, add a little light on low heat. When it starts boiling, put him in an open pot and take a steam of it. It will recover pain of hemorrhoids. This disease is cured by one month.