बच्चे का विकास रुकने न पाए
बचे के विकास में बाधक बहुत-सी बातें होती हैं | यहाँ हम एक मुख्य ‘कारण पर’ चर्चा कर रहे हैं | यदि बच्चे को ‘डराने’ की आदत बना राखी है तो कृपया इसे छोड़ दें | वरना आपके बच्चे का विकास रूपक जाएगा | इसे हलके से मत लें क्योंकि बच्चे के उचित विकास की जिम्मेदारी आपकी है |
हमारा गलत या ठीक व्यवहार ही तो है जो बच्चे के विकास पर सीधा असर डालता है |
बच्चा रो रहा है, तो उसके पास बैठकर, या गोदी में लेकर उसे प्यार से शांत करें | डॉक्टर या एकाध थप्पड़ मार कर आप उसका विकास मत रोकें |
अपने मुन्ने को कभी भी अकेले नहीं रखें | कोई-न-कोई उसके पास अवश्य होना चाहिए | वरना उसे अकेला छोड़ आप उसे डरने पर विवश कर रहे हैं |
बच्चे को तेज गर्मी, तेज सर्दी, तेज हवा, तेज धुप से तो बचाएँ, किंतु स्नेहपूर्वक ही | डराकर उसके मन में इन चीजों के प्रति भय मत पैदा करें |
चोर आया, सिपाही आया, बाबा आया, बिल्ला आया, ऐसे शब्दों का प्रयोग कर बच्चे को डराना आम बात है, जो उसके विकास के लिए अत्यंत घातक होती है | इस बात को अवश्य समझें |
बच्चा सो रहा होतो उसे धीरे-धीरे उठाएँ | एकदम उठाने लगेंगे तो वह दर कर काँप उठेगा | ठीक नहीं |
कुछ माताएँ जमीन पर या दीवारों पर बनी परछाईयाँ दिखाकर बच्चे को डराती हैं जिससे उनका विकास रुकना निश्चित होता है | इससे बचें |
बच्चे को डाटने से, या आपस में ऊँची-ऊँची बातें करने से, या पति-पत्नी का आपसी हाथपाई पर उतरना, बच्चे के मन में गहरा भय पैदा कर उसके विकास पर प्रहार करता है | ऐसा कभी न करें |
आज घर-घर में टीवी है | अपने रसोई के या आनी काम निपटाने के लिए बच्चे को टीवी के सामने मत बिठाएँ, विशेषकर तब जब कोई डरावना प्रसारण चल रहा है |
Child Development Should Not Stop
Survivors of the straitjacket many things happen. Here we have a major ’cause’ are discussed. If the child ‘scare’ has made a habit of Rakhi please leave it. Otherwise, your child will develop the metaphor. Do not take it lightly because it is responsible for the child’s proper development.
If our behaviour is wrong or right, which puts direct impact on child development.
The baby is crying, she sat down, or dock to cool off between your love. Do you slapped a couple of doctors or prevent its development.
Keep your child ever alone. He must be someone or another. Otherwise, leave it alone, you are constrained to fear.
Baby fast heat, severe winter, wind, faster than the sun, save, but only affectionately. Scare not generate a fear of these things in his mind.
The thief came, soldiers came, Baba came, came badge, using words that are common to scare the child, which is potentially fatal for his development. Must understand this.
Slowly raise her child sleeping averse. He will raise the rate to rise sharply shaking. Not good .
The shadows on the ground or on the walls showing some mothers frighten the child so that their development is certain to stay. Avoid it.
By scolding the child, or to speak to one another, high-rise, or between husband and wife descend on the melee, causing great fear in the mind of the child’s development thrusts. Never do this.
TV today is a household name. Or feel of your kitchen work for settling do not the child in front of the TV, especially when running a scary broadcast.