गोभी
गोभी चार प्रकार की होती है । इनमें से फुल गोभी सबसे अधिक लोकप्रिय है । यही सबसे अधिक खाई जाती है ।
गोभी न कोई जड़ी है न बूटी बल्कि इसका प्रयोग एक साधारण सब्जी भाजी के रूप में होता है । जैसा आपको पहले भी बताया जा चूका है कि गोभी नाम तो एक है परंतु इसके चार अलग-अलग पौधे हैं जिमें से पहला नंबर फूलगोभी का, दूसरा नबर पत्ता गोभी का, तीसरा नंबर गांठगोभी का और चौथा नंबर बंदगोभी का है ।
लाभ तथा गुण
रुधिरविकार, पित्त तथा मूत्राघात से उत्पन्न प्रमेह को दूर करती है । शरीरिक शक्ति को बढ़ाती है । फोड़े-फुंसी दूर होते हैं ।
बंदगोभी
बंदगोभी के पत्तों को पानी में पीसकर किसी भी घाव पर लगा दें । उससे खून आना तुरंत बंद हो जाएगा ।
बंदगोभी के पत्तों को पानी में पीसकर किसी भी घाव पर लगा दें । उससे खून आना तुरंत बंद हो जाएगा ।
बंदगोभी को जड़ सहित उखाड़कर 10 ग्राम, काली मिर्च पिसी हुई 1 ग्राम, 150 ग्राम पानी में मिलाकर पीने से कंठोदर और कछू रोग ठीक हो जाता है ।
बंदगोभी का रस आंख में डालने से आंख रोग ठीक हो जाता है ।
बंदगोभी की जड़ पीसकर पानी के साथ पीने से सर्प काटे का विष समाप्त हो जाता है ।
Cauliflower
There are four types of cabbage. Cauliflower is the most popular of these are full. That is the most consumed.
Cabbage is not a medicinal herb, but not use it as it is a simple vegetable greens. As has been mentioned earlier that you have a name but four different cabbage plants from the first number scaled cauliflower, cabbage Numbers of second, third and fourth of the number Ganthgobi of cabbage.
Advantages and Properties
Rudirvikar, resulting from the discharge of bile and eliminates Mutragat. Enhances physical strength. Boils and pimples are away.
Cabbage
Grind the leaves of cabbage in water and place it on any wound. Her bleeding will stop immediately.
Grind the leaves of cabbage in water and place it on any wound. Her bleeding will stop immediately.
Including cabbage root root 10 grams, ground pepper 1 g, 150 g of water is mixed drink Kantodr and Kcu cures.
Cabbage juice is put in the eye eye disease is cured.
Grind the root of cabbage with water from the venom of the snake bite is gone.