महुआ
महुआ का वृक्ष काफी बड़ा और घना होता है, इस के पत्ते पीपल के पत्तों की भांति बड़े परंतु लंबाई में होते हैं ।
महुआ के फुल सफेद तथा फल हरा होता है | यह प्रकृति पौधा है | इसकी फसल बोई नहीं जाती | यह जंगलों में ही आम पाया जाता है | इसके फल, फुल, पत्ते, छाल सब के सब काम आते हैं ।
गुण तथा लाभ
सांप के काटे पर
महुआ के फुल और कुचला इन दोनों को मिलाकर लगाने से सांप का विष समाप्त हो जाता है | ऐसे ही विच्छु द्वारा काटे जाने पर भी यही नुसखा प्रयोग में ला सकते हैं ।
फोड़े, पीड़ा सुजन को भगाए
फोड़े-फुंसियां, पीड़ा, सुजन जैसे रोगों में महुआ के पत्तों को गर्म कर उस पर देसी घी या सरसों का तेल अच्छी तरह चुपड़ कर रोग वाले स्थान पर बांध दें दो तीन दिन में ही आराम होगा ।
महुआ, अजवायन, तिल, गोला की गिरी, हल्दी इन सबको मिलाकर पीसकर तेल में पकाएं, जब अच्छी तरह से पाक जाए तो नीचे उतारकर किसी शीशे या चीनी के बर्तन में डालें | चोट, घाव फोड़ों पर लगाने से हर प्रकार का कष्ट दूर हो जाता है ।
गठिया या वाय रोग
महुआ की छाल का काढ़ा बनाकर उसमें थोड़ी कुंजा मिश्री मिलकर पीने से गठिया रोग ठीक हो जाता है ।
कमजोरी दूर करे
महुआ 1 किलो
तिल 1 किलो
काली मिर्च 100 ग्राम
गुड़ पुराना 2 किलो
गुड़ को छोड़कर शेष सब चीजों को मिलाकर कूट-पीसकर छान लें | इसके पश्चात् गुड़ को गर्म कर उसमें यह सब चीजें मिलाकर इसके लड्डू बनाकर रखें | कमजोर लोगों को एक-एक लड्डू हर सुबह 400 ग्राम दूध के साथ सेवन करवाने से कमजोरी दूर हो जाती है ।
Bassia Latifolia
Bassia Latifolia tree is quite large and dense, like the leaves of Ficus Religiosa leaves are large but in length.
Bassia Latifolia is full of white and green fruit. This plant is nature. It is not planted. It is common in the wild is found. Fruit, full, leaves, bark all works.
Properties and Advantages
Snake bite on
Bassia Latifolia flowers and crushed snake venom by applying a combination of these ends. Similarly, when bitten by Vichcu Formula can be used are the same.
Abscesses, pain puffiness routed
Boils and pimples, pain, inflammation in diseases such as Bassia Latifolia leaves the hot ghee or mustard oil well spread on disease two to three days at a spot on a tie will.
Bassia Latifolia, parsley, sesame, kernel shell, turmeric powder Taken together, cook in oil, when cooking down the well off, insert it into a glass or Chinese dishes. Injury, wound boils by applying all the pain goes away.
Arthritis or diseases
Bassia Latifolia decoction of the bark of the drink along with a little sugar from Kunja arthritis cures.
For Weakness
Mahua 1 kg
Sesame 1kg
Pepper 100 g
Molasses Old 2 kg
Mix everything except molasses grinding Sieve code. Thereafter, all that stuff mixed in warm molasses Keep it sweet. Vulnerable people with a sweet 400 grams consumed with milk every morning is to undergo a weakness.