“Agsatya (अगसत्य)” beneficial uses for Vata, Pitta, Cough in Ayurveda

अगसत्य

agastyअगसत्य के वृक्ष अधिकतर बागों में ही प्रकृति रूप से पाए जाते हैं । इन वृक्ष पर अधिकतर पान की वेल चढ़ी रहती है । इसी कारण इसके पत्तों को उत्तम माना जाता है । इस पर लाल और सफेद फुल लगते हैं । फल बहुत कोमल किस्म के होते हैं ।

लाभ तथा गुण

अगसत्य की तासीर ठंडी, स्वाद कड़वा होता है । इससे वात, पित्ता, खांसी रक्त-पित्त जैसे रोग नष्ट होते हैं ।

Agsatya

agasty1Agsatya trees are found in nature in most orchards. Pan’s Vale is mostly climbed on the tree. For this reason, it is considered the best leaves. It takes a full red and white. Fruits are very gentle kind.

Advantages and Properties

Agsatya impression  is cold, bitter taste. This Vata, Pitta, cough blood-biliary diseases such as destroyed.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.