Herbal Home remedies for Skin Diseases,”Twacha Rog”,”Charm Rog”,”Excessive Sweating”,”Pasine ka ilaj”, Symptoms, Reasons, Causes-“Herbal Treatment”

पसीना अधिक निकलना (Excessive sweating) 

Excessive Sweating- Symptoms, Reasons, Causes

 

परिचय:-

शरीर से पसीना निकलना एक प्रकार की स्वाभाविक क्रिया है क्योंकि पसीना निकलने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है। लेकिन जब पसीना शरीर से बहुत अधिक निकलने लगता है तो यह एक प्रकार का रोग हो सकता है। जिसके कारण व्यक्ति को बहुत अधिक परेशानी होती है। इस रोग से पीड़ित रोगी को रात के समय में बहुत अधिक पसीना निकलता है।

अधिक पसीना निकलने का कारण :-

         शरीर में कमजोरी आ जाने तथा दूषित द्रव्य के अधिक जमा हो जाने के कारण व्यक्ति को यह रोग हो जाता है।

अधिक पसीना निकलने पर प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार :-

इस रोग से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन एनिमा क्रिया करके अपने पेट को साफ करना चाहिए तथा इसके साथ-साथ कटिस्नान भी करना चाहिए। रोगी व्यक्ति को कमर पर गीली मिट्टी की पट्टी भी करनी चाहिए, जिसके फलस्वरूप यह रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।

इस रोग से पीड़ित रोगी को अपने पेट को साफ करने के बाद दूध, सब्जियां तथा सादा भोजन करना चाहिए।

रोगी व्यक्ति को सोने से पहले प्रतिदिन गर्म पानी में भीगे तौलिए से अपने शरीर को पोंछना चाहिए।

यदि रोगी व्यक्ति के हाथ-पैरों से अधिक पसीना निकल रहा हो तो हाथ-पैरों पर आसमानी रंग की बोतल के सूर्यतप्त तेल से मालिश करनी चाहिए जिसके फलस्वरूप यह रोग ठीक हो जाता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.