Herbal Home remedies for Hair Diseases,”Balo ke Rog”,”Baldness”,”Ganjapan”, Symptoms, Reasons, Causes-“Herbal Treatment”

गंजापन (Baldness) 

Baldness- Symptoms, Reasons, Causes

 

परिचय:-

किसी व्यक्ति के बालों का समय से पहले झड़ जाने का रोग गंजापन कहलाता है। बहुत से लोगों में गंजेपन का रोग अनुवांशिक कारणों से भी होता है जैसे किसी व्यक्ति के पुराने पूर्वजों के समय से ही गंजेपन का रोग होता है।

कारण

          यह रोग साबुन से सिर को धोने से, एक-दूसरे का कंघा इस्तेमाल करने से या गलत शैंपू को सिर में लगाने से हो जाता है।

चिकित्सा

          गंजेपन के रोग में सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से तैयार सूर्य चार्ज नारियल का नीला तेल दिन में 2 बार सिर पर अच्छी तरह से लगाने से लाभ होता है। इसके साथ ही नीले सैलोफिन कागज से 5-10 मिनट सूर्य की रोशनी देने से गंजापन दूर होकर सिर में नए बाल पैदा हो जाते हैं।

जानकारी

          इस तेल को धूप में खड़े होकर और अच्छी तरह से सिर की चमड़ी में लगाना चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.