“Cucumber (खीरा)” its beneficial for Joint Pain and Acidity

खीरा

cucumber1खीरा की बेलें धरती पर बिछी रहती हैं । इसकी फसल किसान लोग बोतें हैं । यह प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाला फल नहीं है । इसकी तासीर ठंडी होती है जिसके कारण यह शरीर की गर्मी को बाहर निकालता है । खीरे के अंदर हर प्रकार के विटामिन मिलते हैं । इसलिए यह मानव शरीर की दुर्बलता को दूर करता है ।

मधुमेय रोग में खीरे का उपयोग

खीरे का रस नींबू के रस में डालकर सेवन करने से शुगर रोग से मुक्ति मिलती है ।

पथरी

दिन में 250 ग्राम, खीरे का रस तीन बार एक मास तक पीने से पथरी रोग दूर हो जाता है ।

जोड़ों का दर्द

आजकल जोड़ों के दर्द के कारण बहुत लोग परेशान हैं । बड़े-बड़े डॉक्टरों को धन न दे पाने के कारण उनकी चिंता और भी बढ़ जाती है । उस सब जोड़ रोगियों के लिए खीरा प्रकृति की और से दिया जाने वाला वरदान है । जोड़ दर्द वाले लोग खीरे और लहसुन का प्रयोग जी खोलकर करेंगे तो उनको काफी आराम मिलेगा ।

पेट की गैस तथा पित्त रोग

जिन लोगों को अधिक समय तक बैठकर काम करना होता है उनकी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है तथा साथ ही गैस रोग भी शुरू हो जाता है । उन्हें खाने के साथ, खीर नीबू तथा काली मिर्च डालकर खाने से स्वास्थ्य लाभ होगा ।

Cucumber

cucumberThe cucumber vines are littered on the ground. Farmers grow this crop in farms. It is naturally produced fruit. It is cold impression which exits the body heat. Vitamins are found in every type of cucumber. It removes weakness of the human body.

Use cucumbers in diabetes disease

Mix cucumber juice with lemon juice and sugar intake gets freedom from disease.

Calculus

250 grams a day, drinking cucumber juice three times a month until the stones cures.

Joint Pain

Nowadays many people are suffering because of joint pain. Because doctors failed to give big money and also increases their anxiety. Add all that to be given to patients with cucumber and gift of nature. People with arthritis use cucumbers and garlic will live quite comfortably then they will open.

Acidity and biliary disease

Those who have to sit for a long time and are weakened their digestive diseases, as well as gas starts. Them with food, milk and pepper, add lemon health benefits from eating.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.