Some Food Will Not Eat Together – “कुछ खाद्य-पदार्थ जिन्हें एक साथ नहीं खाएँ”

कुछ खाद्य-पदार्थ जिन्हें एक साथ नहीं खाएँ

  • केले के साथ लस्सी या दही खाना हैजा पैदा कर देता है ।
  • घी तथा तेल को मिलाकर नहीं खाना चाहिए ।
  • माँस खा रहे हों तो मूली को हाथ न लगाएँ । दोनों बेमेल ।
  • बदहजमी से बचना है तो दूध के साथ खटाई न लेवें ।
  • खटाई खाने के तुरंत बाद शर्बत नहीं पीना चाहिए, लस्सी भी नहीं । पेट से जुड़ा कोई रोग हो सकता है ।
  • यदि दही खाया हो तो इसके तुरंत बाद या दही के साथ ही, अंडा अथवा इमली का सेवन कई प्रकार की परेशानी कर सकता है ।
  • कहते हैं मछली खाने के बाद गन्ने का रस, या फिर दूध पीना अथवा शहद खाना तीनों अवस्थाएँ बड़ी ही खतरनाक होती हैं । इससे तवचा रोग या कोढ़ भी हो सकता है ।
  • अरहर की दाल खाई हो तो दूध पीना गड़बड़ी कर देगा ।
  • यदि अपने लहसुन खाया हो, या प्याज, तब दूध नहीं पीएँ ।
  • शहद और घी की समान मात्रा एक साथ खाना बड़ा दुखदाई हो सकता है । इससे फालिज रोग हो सकता है ।
  • यदि आप कालिक-पेन से बचे रहना चाहते हैं तो भूलकर भी पनीर तथा दही एक साथ नहीं खाएँ ।
  • खरबूजा खा रहे हैं तो दही की कटोरी पास न भटकने दें । दोनों का एक साथ सेवन पेट में दर्द पैदा कर देगा ।
  • खिचड़ी खा रहे हैं तो खीरा मत खाएँ । पेट दर्द से बचेंगे ।
  • चाय पीनी हो तो पीजिए । दूध पीना हो तो जरुर पीएँ, किंतु इनसे तुरंत पहले और तुरंत बाद में ठंडी लस्सी या ठंडा पानी मत पीएँ ।
  • अंगूर खा रहे हैं तो इसके साथ किसी भी रूप में शहद सेवन मत करें, वरना पेट दर्द हो जाएगा ।
  • आप जानकार चकित होंगे कि दूध और शराब एक साथ लेने से मौत भी हो सकती है । भला फिर क्यों करें ऐसी गलती ?
  • चावल खाते समय कभी भी सिरका का सेवन न करें । यदि ऐसी गलती करेंगे तो पेट विकार हो जाएगा ।

yy

देखा आपने । कुच्छ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका आपस में कोई तालमेल नहीं, तारतम्य नहीं । कभी-कभी ऐसे पदार्थों का एक साथ सेवन जानलेवा भी हो सकता है अथवा कई रोगों को जन्म दे सकता है । बड़े बजुर्गों से इनके विषय में पूछा-जाना जा सकता है ।

Some Food Will Not Eat Together

  • Buttermilk or yogurt with banana food is causing cholera.
  • Including oil and oil should not eat.
  • Do not apply if you are eating meat radish hand. Mismatched.
  • Leven is to avoid indigestion or sour milk.
  • Sour after eating should not drink juice, lassi too. Stomach-related disease can be.
  • Soon after you have eaten yogurt or yogurt, as well as egg or tamarind intake may trouble many.
  • Says eating fish after the cane juice, honey or milk or eat three stages are very dangerous. It can also be skin disease or leprosy.
  • Tur dal valley disturbances will drink milk.
  • If your have eaten garlic or onions, then do not drink milk.
  • The same amount of honey and ghee can be painful with a big meal. This disease can cause paralysis.
  • If you want to survive the time-pen forget not eat cheese and yogurt together.
  • Watermelon eating a bowl of yogurt do not wander. Taking both together will cause pain in the abdomen.
  • So do not eat cereal cucumber. Refrain from abdominal pain.
  • If drinking tea drink. Then surely drink milk, but immediately before and immediately after they cool or cold water, do not drink lassi.
  • If grapes are eaten with it, do not take any form of honey, or else there will be abdominal pain.
  • You will be surprised to know that milk and alcohol together may lead to death. Why make such a mistake again good?
  • Rice vinegar do not take any time. If such a mistake will be if the stomach disorder.

You see. Kuchchh such foods are incompatible with each other, not harmony. With the intake of such substances sometimes can be fatal or can lead to many diseases. They asked about the large elderly-can be known.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.