Herbal Home remedies for Eye Diseases,”Ingrown Eyelash”,”Eyelid Bump”,”Aankh ki Funsi ka Ilaz”Symptoms, Reasons, Causes -“Herbal Treatment”

आंखों के नीचे की फुंसी का प्राकृतिक इलाज: Eyelid Bump, Ingrown eyelash 

Ingrown Eyelash, Eyelid Bump-Symptoms, Reasons, Causes

          इसके इलाज के लिए हरे रंग की कांच की बोतल में जल भरकर सूर्य किरणों के प्रकाश द्वारा गर्म कर लेते हैं। इस पानी से आंखों को दिन में 3-4 बार धोना चाहिए तथा हरे रंग की कांच की बोतल में गाय का शुद्ध घी भरकर उसे सूर्य के प्रकाश द्वारा गर्म करके तैयार कर लेते हैं। इस घी को आंखों में डालने से और 3-4  दिनों तक आंखों की पलकों के नीचे रखने से आंखों की पलकों के नीचे की फुंसियां ठीक हो जाती हैं।

आंखों पर अधिक जोर देने से उत्पन्न सिरदर्द:

          आंखों से सम्बंधित कार्य करने से हुए सिरदर्द के इलाज के लिए कांच के हरे रंग की बोतल में जल भरकर सूर्य की किरणों के प्रकाश द्वारा गर्म कर लेते हैं तथा आंखों को 3-4 बार धो लेते हैं। इसके साथ ही सूर्य के प्रकाश द्वारा गर्म किये हुए गुलाब जल की 3-4 बूंदे दिन में 4-5 बार आंखों में डालने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है। सिरदर्द को दूर करने के लिए सूर्य के प्रकाश में गर्म किया हुआ नीली बोतल के नारियल के तेल से सिर तथा पैरों के तलवे, कनपटी और मस्तक पर मालिश की जाती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.