Prevent Diseases Herbal Medicines – Home Remedies

रोगों से बचाती हैं घरेलू औषधियाँ

यह व्यक्ति भाग्यशाली होता है जिसे रोग नहीं घेरता | जो स्वस्थ रहकर अपनी जिंदगी का आनंद लेता है | किसी को भी रोग हो ही न हो अच्छा | यदि हो भी जाए तो उनसे छुटकारा पाने के लिए अपने डॉक्टर आप बनें | छोटे-छोटे रोगों को प्राकृतिक उपायों से दूर करना कठिन नहीं है | जरूरत है इन्हें जानने और आजमाने की |

  • कनपटी में दर्द होने पर इसे ठीक करने के लिए घे में लौंग घिसें | कनपटी पर मलें | आराम पा लेंगे | लौंग की जगह बादाम हो तो भी दर्द नहीं रहेगा |
  • यदि चेचक निकलने के लक्षण हो और आप नहीं चाहते कि यह निकले, ऐसे में बहेड़े की गुठली लें | इसे भुजा में बाँधें | खतरा टल जाएगा |
  • कहीं भी चोट लग जाए, दर्द हो, आराम न मिले, तो इसके लिए तारपीन में रुई भोगोएँ और चोट वाले स्थान पर बांध दें | आराम आता जाएगा | 
  • विशुचिका रोग होने बेल, सौंठ और जायफल का काढ़ा तैयार कर रोगी को पिलाएँ | आराम मिलेगा | 
  • यदि अकसर हिचकी आती हो तो सुखा नींबू जलाएँ | इसकी राख लें | इसे शहद में मिलाकर रोगी चाट लें | 
  • यदि अकसर हिचकी आती हो तो सुखा नींबू जलाएँ | इसकी राख लें | इसे शहद में मिलकर रोगी चाट लें |
  • यदि किसी को भी पित्त से बड़ी परेशानी रहती हो तो चिरौंजी को दूध में पीएँ | बदन पर मालिश करें |
  • दाद-खाज-खुजली जैसी तकलीफ होने पर एक चुटकी राई लेकर आधा चम्मच घी में रगड़ें | इसे दाद से पीड़ित स्थान पर लगाएँ | दिन में तीन बार इसे लगाते रहें | काफी आराम मिलेगा |
  • सिर दर्द हो या माथा दर्द कर रहा हो , घी में बादाम को घिसें | इसे माथे पर लगाएँ | आराम मिलेगा |
  • यदि कोई जुकाम से परेशान रहता हो तो पीपल के पत्तों का रस निकालें | शहद में मिलाकर चाटें | प्रात: सायं, दिन में दो बात लें | दो ही दिनों में आराम मिलेगा |
  • प्रसूति में अधिक तकलीफ हो जाने पर नाभि और उपस्थ के बीच के भाग पर धीरे-धीरे मालिश करें इस स्थान को पेडू भी कहते हैं | प्रसूति आराम से होगी | किंतु इसे बिना चिकित्सक या धाय के, स्वयं न करें |
  • बालों को मुलायम, चमकदार तथा घने चाहती हैं तो शिकाकाई तथा सूखे आँवले समान मात्रा में लेने होंगे | एक लीटर पानी में भिगो दें | इस पानी से प्रात: सिर धोएँ | हर तीसरे दिन, सात बार दोहराएँ | 

इन सबको अपनाकर रोग छुट सकते हैं |

Prevent Diseases Herbal Medicines 

This person is lucky not covering the disease. Staying healthy life enjoys. The disease may not be good for anyone. Even if you get rid of them, you become your own doctor. Minor ailments from natural remedies is not difficult. They need to learn and to try.

  • Pain in the temple, it would apply to recover cloves in Ge. And rub it on the temple. Will find rest. Place cloves almonds will not be too painful.
  • If you have symptoms of smallpox and you do not want to get out of it, so let Bibhitaka kernels. Locked in the arm. Danger will be averted.
  • Anywhere hurt, pain, unable to rest, then soak cotton in the turpentine and tie it to a place of injury. Will do the rest.
  • Eczema vine disease, dry ginger and nutmeg concoction prepared give to patient. Will rest.
  • If you come often hiccup burn dried lemon. Take the ashes. Lick the honey patient.
  • If you come often hiccup burn dried lemon. Take the ashes. Lick the honey together in the patient.
  • If there is still a big problem with the bile Sara Paruppu drink milk. On body massage.
  • Scabies and itching discomfort, such as herpes-half teaspoon of mustard, a pinch, rub in butter. Find it at suffering from shingles. It may take three times a day. Get enough rest.
  • If headache or aching forehead, would apply to almonds in ghee. Find it on the forehead. Will rest.
  • Remains troubled by a cold juice extract of the leaves of the People. Lick honey. Morning, evening, take part in a day. Will rest in two days.
  • More trouble when maternity navel and genitals, gently massage on the part of the pelvis called this place. Be comfortable confinement. But without it, the doctor or nurse, not themselves.
  • Hair soft, shiny and dense and dry Gooseberry and  Acacia Concinna pod want then will take the same amount. Soak in a litre of water. The water in the morning wash head. Every third day, repeat seven times.

All of them are adopting discounting disease.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.